बिना कपड़ों के लाइव सेशन करने वाली मुस्कान जट्टाना अब ‘बिग बॉस ओटीटी’ में करेंगी हंगामा

punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 02:35 PM (IST)

पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से नए अंदाज में शुरू हो चुका है। इस बार शो टीवी से छह हफ्ते पहले ओटीटी पर दिखेगा बता दें कि यह सीजन इसलिए भी खास है कि क्योंकि इस बार सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर  ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्ट कर रहे हैं। रविवार को हुए प्रीमियर में सभी कंटेस्टेंट की ग्रैंड एंट्री हुई, जिसमें से एक मुस्कान जट्टाना भी थी जोकि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटौर चुकी हैं। आईए जानते हैं इनके बारे में-

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर है लाखों फॉलोवर्स 
मुस्कान जट्टाना सोशल मीडिया पर मूस जट्टाना के नाम से जाना जाता है। उनके कई ऐसे वीडियो रहे हैं जिन पर खूब विवाद हुए। 
मुस्कान मोहाली -चंडीगढ़ से हैं। उनकी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से हुई है। 20 वर्षीय मुस्कान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वह ऑस्ट्रेलियन-पंजाबी इंफ्लुएंसर हैं। मुस्कान के इंस्टाग्राम पर एक लाख 76 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उन्होंने अपने इंस्टा बायो में लिखा है- ‘अभी तो और जलील होना है हमें।‘ 

मुस्कान का विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
मुस्कान लैंगिक समानता को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।  इसके अलावा मूस ऑस्ट्रेलियन दक्षिण एशियाई केंद्र की ब्रांड एंबेसडर हैं। 

PunjabKesari

 पैसे कमाने के लिए मुस्कान करती है लाइव न्यूड सेशन
मुस्कान कई विवादों की वजह से चर्चा में रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसे कमाने के लिए वह वेबसाइट पर आधे घंटे तक लाइव न्यूड सेशन करती थीं।

‘बिग बॉस ओटीटी’   में मुस्कान जट्टाना के दिखेंगे  ये सेलेब्स
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ 8 अगस्त से शुरू हो चुका है। मुस्कान जट्टाना के अलावा शो में राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित भी एंट्री ले चुके हैं। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Moose Jattana (@moosejattana)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

static