होने वाली दुल्हन के लिए शानदार और ट्रेंडिंग फुटवियर आइडियाज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 03:15 PM (IST)

नारी डेस्क: दुल्हन के लिए फुटवियर चुनना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि लहंगा या मेकअप। शादी के हर फंक्शन में लंबे समय तक खड़े रहना, चलना और कभी-कभी डांस भी करना होता है, ऐसे में फुटवियर को सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, आरामदायक भी होना चाहिए। यहां दुल्हन के लिए कुछ शानदार और ट्रेंडिंग फुटवियर आइडियाज़ दिए गए हैं। 
PunjabKesari

स्टाइलिश स्टिलेटो हील्स

जब बात हो ग्लैमर की, स्टिलेटो से बेहतर कुछ नहीं। ये लुक को रॉयल और एलिगेंट बनाते हैं। इन्हें सिर्फ छोटे फंक्शन जैसे फोटोशूट या हल्दी में पहनें, ज्यादा देर खड़े रहने में मुश्किल हो सकती है।

PunjabKesari
वेज हील्स स्टाइल + कंफर्ट

ये हील्स पहनने में आसान होती हैं और सपोर्ट अच्छा देती हैं। कॉकटेल, संगीत और रिसेप्शन जैसे इवेंट्स के लिए परफेक्ट हैं। आप चाहें तो जरी, मिररवर्क या ग्लिटर वाली वेजेज ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari
एम्ब्रॉइडर्ड पंजाबी जूतियां

एम्ब्रॉइडर्ड पंजाबी जूतियां पारंपरिक ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट है। ये लहंगे, साड़ी या अनारकली के साथ शानदार लगती हैं। कढ़ाईदार, बीडवर्क या मेटालिक फिनिश वाली जूतियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं।

PunjabKesari
स्नीकर्स- मॉडर्न ब्राइड की पसंद

आज की ब्राइड्स अपने रिसेप्शन या फेरों में भी स्नीकर्स पहन रही हैं। सफेद या मेटालिक शेड्स में एम्बेलिश्ड स्नीकर्स ट्राई करें। यह आरामदायक भी हैं और बहुत कूल भी दिखते हैं।

PunjabKesari
मोजरी और खड़ाऊं – क्लासिक और ट्रेडिशनल

खासतौर पर साउथ इंडियन या महाराष्ट्रीयन लुक के साथ ये क्लासिक और ट्रेडिशनल लगते हैं। लकड़ी की खड़ाऊं या हैंडमेड मोजरी रिच कल्चरल टच देती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static