सिर्फ 1 मिनट में प्लास्टिक टिफिन से हटाएं पीले दाग और बदबू, वो भी बिना स्क्रब किए!
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:22 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय खाने में हल्दी, मसाले और तेल का ज्यादा उपयोग होता है। जब ऐसे भोजन को प्लास्टिक टिफिन में रखते हैं और फिर माइक्रोवेव में गर्म करते हैं तो टिफिन के अंदर का हिस्सा पीला पड़ जाता है। हर बार नया टिफिन खरीदना बजट पर भारी पड़ सकता है। लेकिन अब यूट्यूब वीडियो में एक आसान और किफायती हैक बताया गया है जिससे पुराना टिफिन भी दोबारा साफ-सुथरा दिख सकता है।
60 सेकेंड में बनेगा टिफिन बिलकुल नया जैसा
दवंडरमॉम85 नाम की यूट्यूब चैनल पर दो बच्चों की मां ने यह हैक बताया है। इस हैक की मदद से केवल 60 सेकेंड में टिफिन को बिना रगड़ें साफ किया जा सकता है। यह न सिर्फ पीलेपन से छुटकारा दिलाता है, बल्कि खाने की बदबू भी हटाता है।
जरूरी सामग्री
इस तरीके में आपको बस तीन चीजों की जरूरत है:
पेपर टॉवल या मोटा टिशू पेपर
साबुन (वीडियो में ओवन क्लीनर स्प्रे इस्तेमाल किया गया है)
पानी
इन तीन सामान से आप टिफिन को बिल्कुल नए जैसा बना सकते हैं।
टिफिन साफ करने का तरीका
टिफिन बॉक्स में एक बड़ा पेपर टॉवल डालें, जो अंदर की सतह पूरी तरह ढक दे।
थोड़ा सा पानी डालें ताकि पेपर टॉवल अच्छे से गीला हो जाए।
अब इसमें अच्छी मात्रा में साबुन डाल दें।
टिफिन को ढक्कन से बंद करें।
टिफिन को अच्छी तरह से हिलाएं (शेक करें)।
ढक्कन खोलकर साबुन और पानी निकालें।
सादे पानी से टिफिन को अच्छी तरह धो लें।
स्क्रब या ब्रश की जरूरत नहीं। आपका टिफिन ऐसा लगेगा जैसे नया हो—पीला दाग गायब, गंध दूर, और पूरी तरह से साफ। अब अगली बार जब आपके टिफिन में पीलापन दिखे, तो बिना खर्च किए बस 60 सेकेंड इस टिप को आजमाएँ और पाएं नया जैसा टिफिन!