अब कब्रिस्तान भी नहीं रहा सेफ, महिलाओं की कब्र से कफन उठा कर भागे चोर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:14 PM (IST)

नारी डेस्क: कब्रिस्तान एक ऐसी जगह है जिसका नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। यह डर आमतौर पर मृत्यु के विचार या भूत-प्रेत को लेकर होता है । पर चोरों को कब्रिस्तान से डर नहीं लगता है, वह तो वहां चोरी करने से भी पीछे नहीं हटे। वह तो महिलाओं की कब्र से कफन चुरा रहे हैं, यह मामला सामने आने के बाद लोग बेहद गुस्से में है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में हुए Unblocked
यह अजीबोगरीब मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामना आया है। यहां कई दिन से कब्रिस्तान में चोरी हो रही थी। यहां पर कब्र में दफन महिला मुर्दों के कफन चोरी हो गए। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में बेहद अक्रोश है, वह आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद फेमस सिंगर की हुई मौत
लोगों का आरोप है कि तंत्र विद्या के चक्कर में महिलाओं की कब्र से कफन की चोरी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 4 से 6 लोग इसमें शामिल नजर आए। मामले को लेकर विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को लेकर खुलासा किया जाएगा। इस घटना ने हर तरफ हड़कंप मचा दिया है।