UPI से लेकर LPG गैस सिलेंडर तक कल से बदल जाएगा बहुत कुछ, जानिए नए नियमों के बारे में
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 02:49 PM (IST)

नारी डेस्क: कल एक अप्रैल के साथ ही शुरू हो जाएगा नया वित्त वर्ष। हर बार की तरह इस साल भी महीने की शुरुआत में कई नियमों में बदलाव किया गया है, जिसका असर सीधा आपकी जेब पर असर पड़ेगा। 1 अप्रैल 2025 से बैंकिंग, GST, इनकम टैक्स और डिजिटल पेमेंट जैसे कई सेक्टर्स में बदलाव लागू होंगे। ऐसे में चिंता करने की बजाय आप इन नए नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

UPI नियमों में बदलाव
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 अप्रैल, 2025 से ऐसे मोबाइल बैंकों के UPI ट्रांजैक्शन को बंद करने वाली है, जो लंबे से इनएक्टिव हैं। यानी अगर आपके बैंक अकाउंट से कोई पुराना नंबर लिंक्ड है, जो लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो 1 अप्रैल, 2025 से पहले बैंक अकाउंट से नया नंबर लिंक करा लें, नहीं तो ट्रांजैक्शन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
कर स्लैब और दरें
नई कर व्यवस्था के तहत 1 अप्रैल से टैक्स स्लैब और दरों में बदलाव हो रहा है। छूट की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹4 लाख कर दिया जाएगा। इसके अलावा, ₹24 लाख से अधिक आय पर उच्चतम टैक्स दर 30% लागू होगी। फिर भी, नई व्यवस्था में स्लैब और दरों में कोई संशोधन नहीं किया गया है।

बैंक खाते से जुड़ा ये चेंज
अप्रैल महीने की पहली तारीख से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत अन्य कई बैंक ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम संशोधित करने जा रहे हैं। बैंक द्वारा खाताधारक के मिनिमम बैलेंस के लिए सेक्टर वाइज आधार पर नई लिमिट तय होगी ।
डिविडेंड पाने के लिए पैन-आधार करना होगा लिंक
अगर आपका पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar link) नहीं तो 1 अप्रैल से आपको स्टॉक्स पर डिविडेंड नहीं मिलने वाला है। इसके साथ ही कैपिटल गेन पर TDS की कटौती भी बढ़ जाएगी और आपको फॉर्म 26AS में कोई क्रेडिट भी नहीं मिलेगा।

LPG गैस सिलेंडर की नई कीमत होगी लागू
हर महीने की शुरुआत में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों की रिव्यू कर तेल कंपनियां नई कीमतें जारी करती है। 1 अप्रैल से तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं, उम्मीद है कि इस बार LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कुछ राहत मिलेगी।
सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस अनिवार्य
बैंकों ने साफ किया है कि 1 अप्रैल से अगर सेविंग अकाउंट में तय न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा गया, तो ग्राहकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। हर बैंक की मिनिमम बैलेंस की लिमिट अलग होती है, इसलिए जुर्माने से बचने के लिए अपने बैंक की शर्तों को ध्यान से पढ़ें।