मुंबई में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में धमाका, धारावी में आग का खौ़फनाक मंजर
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:21 AM (IST)

नारी डेस्क: मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार रात एक बड़ी आग की घटना घटी। यहां एक ट्रक में रखे दो गैस सिलेंडरों में धमाका हुआ, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना रात करीब 9:50 बजे सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएमजीपी कॉलोनी के पास हुई।
घटना का विवरण
धारावी के पीएमजीपी कॉलोनी में सड़क पर खड़ा एक ट्रक जिसमें गैस सिलेंडर लादे हुए थे, अचानक आग की चपेट में आ गया। आग लगने के बाद ट्रक के गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। धमाकों के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के चौंकाने वाले वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें सिलेंडर के धमाके साफ नजर आ रहे हैं।
आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंची
घटना के तुरंत बाद पुलिस, दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए थे। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन नुकसान की अधिक जानकारी मिलना बाकी है। माना जा रहा है कि इस आग से कुछ दोपहिया वाहन भी जलकर राख हो गए होंगे, क्योंकि घटना के स्थान पर कई वाहन अवैध रूप से पार्क किए गए थे।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | A truck carrying gas cylinders caught fire at Nature Park, PNGP Colony on Sion-Dharavi Link Road, Dharavi. The Mumbai Fire Brigade is present at the spot. No casualties were reported. More details are awaited. pic.twitter.com/DPYOHLfm7S
— ANI (@ANI) March 24, 2025
आग लगने की वजह और क्षेत्र में भय का माहौल
यह घटना बस डिपो के पास हुई, जो एक वीआईपी मार्ग के अंतर्गत आता है। सांसद वर्षा गायकवाड़ ने इस बारे में जानकारी दी। आग लगने से धारावी में नागरिकों में भय का माहौल बन गया। लोग सड़कों पर उतर आए और सुरक्षा की चिंता जताई।
ये भी पढ़ें: मेरठ में फिर सामने आया ‘कातिल मुस्कान पार्ट-2- वारदात इतनी डरावनी कि लोग सहमे
स्थानीय विधायक की अपील
घटना के बाद, स्थानीय विधायक ज्योति गायकवाड़ ने नागरिकों से अपील की कि वे घटनास्थल पर न जाएं और शांत रहें। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है और नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
अब तक की स्थिति
दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, और जलते हुए ट्रक को ठंडा करने का काम जारी है। हालांकि, पुलिस इस घटना के कारणों की जांच कर रही है। सवाल उठ रहे हैं कि आग कैसे लगी और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को वहां क्यों खड़ा किया गया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है।