Earphones ही बन गए काल! छोटी सी गलती से चली गई दो फुटबॉल खिलाड़ियों की जान
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 08:46 PM (IST)

नारी डेस्क: रविवार सुबह चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जिसमें दो युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की जान चली गई। दोनों खिलाड़ी रोज की तरह अपने टाइम पर प्रैक्टिस के लिए खेल मैदान जा रहे थे, लेकिन रेलवे फाटक पार करते समय उनकी बाइक एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। कानों में इयरफोन लगाए होने के कारण वे न तो ट्रेन की आवाज सुन सके और न ही गेटमैन की चेतावनी को समझ सके।
कैसे हुआ यह हादसा?
यह हादसा तारापुर स्थित रेलवे फाटक के पास हुआ। जब दोनों खिलाड़ी अपनी बाइक से वहां पहुंचे, तो फाटक बंद था। जल्दबाजी में उन्होंने फाटक के बगल से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की। इस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में ट्रेन आ रही थी।
गेटमैन ने दोनों को रोकने की कोशिश की और जोर-जोर से चिल्लाया, लेकिन दोनों के कान में इयरफोन लगे होने के कारण उन्हें गेटमैन की चेतावनी सुनाई नहीं दी। ट्रेन की चपेट में आते ही उनकी बाइक का इंजन ट्रेन में फंस गया और करीब 500 मीटर तक घिसटते हुए चली गई। हादसे के बाद ट्रेन भी आधे घंटे तक रुकी रही।
ये भी पढ़े: सौरभ की लाश वाले नीले ड्रम में पौधा क्यों लगाना चाहती थी मुस्कान? जानिए क्या था पूरा प्लान
खेलने जा रहे थे, लेकिन लाश बनकर लौटे
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान रोहित कुमार (23) और आकाश यादव (22) के रूप में हुई है। रोहित चंदौली जिले के जोगिया गांव का रहने वाला था और एक अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी था। वहीं, आकाश यादव जीवनपुर गांव का निवासी था और पुलिस फोर्स की तैयारी कर रहा था, साथ ही फुटबॉल भी खेलता था। दोनों युवा दोस्त रोज की तरह सुबह 6:30 बजे बाइक से खेल मैदान के लिए निकले थे, लेकिन यह उनका आखिरी सफर साबित हुआ।
परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही खेल मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने पुलिस और परिजनों को जानकारी दी। जैसे ही परिवार वालों को घटना का पता चला, घरों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में मातम छा गया। रेलवे कर्मचारियों ने शवों को ट्रेन के इंजन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
यह हादसा सभी के लिए एक गहरी चिंता का विषय बन गया है, खासकर इयरफोन का इस्तेमाल करते हुए रेलवे फाटक पार करने की खतरनाक आदत को लेकर। ईयरफोन का इस्तेमाल ड्राइविंग के समय ना करें क्योंकि यह बेहद घातक साबित हो सकता है।