दिल्ली में फ्री बस योजना के लिए बदले नियम, अब पिंक टिकट नहीं स्मार्ट कार्ड से मुफ्त यात्रा करेंगी महिलाएं
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 05:59 PM (IST)

नारी डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट में महिलाओं को लेकर कई घोषणाएं की है। विधानसभा में 1 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय वाला बजट पेश करते हुए, सीएम ने सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड देने की योजना की घोषणा की। यानी कि अब महिलाओ को डीटीसी बसों में सफर करने के लिए पिंक टिकट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पिंक टिकट की शुरुआत 2019 में तत्कालीन आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने की थी, जिसे महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आवाजाही को आसान बनाने के तौर पर पेश किया गया था, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी ने इस योजना को बंद कर दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने घोषण की कि डीटीसी बसों में मुफ्त सफर करने के लिए महिलाओं को स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया- "पिछली सरकार में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की पेशकश के नाम पर पिंक टिकट घोटाला हुआ था।"
महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक सहायता के भाजपा के चुनावी वादे को पूरा करते हुए, सीएम गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना (एमएसवाई) के लिए 5,100 करोड़ रुपये आवंटित किए। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान दी गई गारंटियों में से एक थी, जिसे भाजपा ने 27 वर्षों में पहली बार जीता था।
सीएम गुप्ता ने 500 आंगनवाड़ी खोलने की भी घोषणा की और इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए, इसके अलावा 1,000 आंगनवाड़ियों को अपग्रेड करने के लिए 206 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो गरीब कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए डे-केयर सेंटर के रूप में काम करते हैं।