कल हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा चहल-धनश्री का रिश्ता, 60 नहीं बल्कि इतने करोड़ Alimony देंगे क्रिकेटर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 03:10 PM (IST)

नारी डेस्क:  बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा तलाक की याचिका दायर करने के बाद अनिवार्य छह महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड माफ कर दी और फैमिली कोर्ट को गुरुवार तक उनकी तलाक की याचिका पर फैसला करने का निर्देश दिया। क्रिकेटर और वर्मा ने इस साल 5 फरवरी को  फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी।

PunjabKesari

दोनों ने आपसी सहमति से तलाक होने के कारण कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी। हालांकि, 20 फरवरी को फैमिली कोर्ट ने इसे माफ करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद दोनों ने फैमिली कोर्ट के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, तलाक दिए जाने से पहले हर जोड़े को छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि से गुजरना पड़ता है। हाई कोर्ट के जस्टिस जामदार ने याचिका को मंजूरी दे दी। 


 बार एंड बेंच ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया- "बॉम्बे हाई कोर्ट ने फ़ैमिली कोर्ट के उस फ़ैसले को पलट दिया है जिसमें हिंदू विवाह अधिनियम के तहत क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के लिए वैधानिक कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था। बार एंड बेंच के अनुसार, दिसंबर 2020 में शादी करने वाला यह जोड़ा जून 2022 से अलग रह रहा था। चहल ने वर्मा को 4 करोड़ 75 लाख रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता देने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसमें से 2 करोड़ 37 लाख और 55 हजार पहले ही चुकाए जा चुके हैं। 

 

चूंकि चहल आईपीएल में भागीदार है, इसलिए वकील ने सूचित किया है कि वह 21 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं हो सकते। इसलिए फैमिली कोर्ट से अनुरोध किया गया कि वह कल (20 मार्च) तक उनके तलाक की याचिका पर फैसला करे।" चहल 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं।  युजवेंद्र चहल ने  22 दिसंबर, 2020 को डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से शादी की थी, अब उनका रिश्ता खत्म हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static