सिर्फ प्यास या पेशाब नहीं, गर्दन पर दिखने वाला ये अजीब लक्षण भी हो सकता है डायबिटीज का संकेत

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 10:57 AM (IST)

नारी डेस्क:  डायबिटीज़ एक गंभीर और लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है, जिसमें शरीर इंसुलिन हार्मोन को या तो सही से बना नहीं पाता या फिर उसका इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं कर पाता। इससे खून में शुगर का स्तर बढ़ने लगता है, जो शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है।

अक्सर लोग डायबिटीज़ के आम लक्षणों जैसे बार-बार पेशाब आना, बहुत ज्यादा प्यास लगना या थकावट को पहचानते हैं, लेकिन इसके कुछ कम पहचाने जाने वाले और अजीब लक्षण भी होते हैं, जो शुरुआत में दिखते हैं और इन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।

PunjabKesari

डायबिटीज़ के कुछ अनजाने लक्षण

 गर्दन की त्वचा का काला और मोटा होना

अगर आपकी गर्दन या बगल की त्वचा काली और मखमली बनती जा रही है, तो यह Acanthosis Nigricans नाम की स्थिति हो सकती है। यह इंसुलिन रेसिस्टेंस की वजह से होता है और डायबिटीज़ का शुरुआती संकेत हो सकता है।

 बार-बार संक्रमण या नजर का कमजोर होना

डायबिटीज़ शरीर की इम्यून पावर को कम कर देता है, जिससे बार-बार स्किन इन्फेक्शन, फंगल इन्फेक्शन या यूरिन इन्फेक्शन हो सकते हैं। इसके अलावा, ब्लड शुगर बढ़ने से आंखों के लेंस में सूजन आ सकती है, जिससे धुंधला दिखाई देना या नजर कमजोर होना आम है।

चक्कर आना, थकान या मूड स्विंग्स

डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी के कारण दिमाग तक ऑक्सीजन सही से नहीं पहुंचती, जिससे चक्कर, थकावट या बेहोशी जैसा महसूस हो सकता है। साथ ही, ब्लड शुगर लेवल में तेजी से बदलाव मूड पर असर डालता है -चिड़चिड़ापन, गुस्सा या उदासी हो सकती है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: सावन में इसलिए नहीं खाना चाहिए कढ़ी और दही?

इंटरकोउस से जुड़ी समस्याएं और वजन में गिरावट

पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन और महिलाओं में यौन इच्छा की कमी, या प्राइवेट पार्ट में सूखापन डायबिटीज़ का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, शरीर जब ग्लूकोज से एनर्जी नहीं बना पाता, तो फैट और मसल्स को तोड़ना शुरू करता है, जिससे वजन तेजी से घट सकता है।

हाथ-पैरों में झुनझुनी या जलन

जब ब्लड शुगर लगातार बढ़ा रहता है, तो नसों को नुकसान होने लगता है, जिससे डायबिटिक न्यूरोपैथी हो सकती है। इसके लक्षण हैं – हाथ-पैरों में झुनझुनी, जलन, खुजली या हल्का दर्द।

सांस से मीठी या नेल पॉलिश जैसी गंध आना

जब शरीर फैट जलाकर एनर्जी बनाना शुरू करता है, तो केटोन नाम के एसिड बनते हैं। इससे सांस में मीठी या एसिटोन जैसी गंध आने लगती है। यह स्थिति Diabetic Ketoacidosis कहलाती है और बेहद खतरनाक होती है।

डायबिटीज के आम लक्षण (जो अधिकतर लोग जानते हैं)-

बार-बार पेशाब आना

बहुत ज्यादा प्यास लगना

मुंह सूखना

बार-बार भूख लगना

थकावट महसूस होना

नजर कमजोर होना

मतली या पेट दर्द

मुंह में सूखापन, दांतों या मसूड़ों की परेशानी

PunjabKesari

क्या करें?

अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी नजर आता है और वह लंबे समय से बना हुआ है, तो इसे नजरअंदाज न करें। जल्द से जल्द ब्लड शुगर की जांच करवाएं और डॉक्टर से संपर्क करें।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी बीमारी की सही पहचान और इलाज के लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static