समय रहते पहचानें किडनी फेल होने के लक्षण, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 05:03 PM (IST)

नारी डेस्क: किडनी हमारे शरीर का एक बेहद जरूरी अंग है, जो खून को साफ करने और शरीर से बेकार चीज़ों को बाहर निकालने का काम करती है। अगर किडनी सही से काम करना बंद कर दे तो शरीर में कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसीलिए जरूरी है कि किडनी खराब होने के लक्षणों को समय रहते पहचाना जाए और तुरंत जांच करवाई जाए। अगर आप इन लक्षणों को नजरअंदाज करते हैं तो आगे चलकर किडनी पूरी तरह से फेल भी हो सकती है। आइए जानते हैं कि किडनी खराब होने की शुरुआत में शरीर के किन हिस्सों में दर्द महसूस हो सकता है और कौन-कौन से संकेत मिल सकते हैं।

पीठ और कमर में दर्द

अगर आपको पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द महसूस हो रहा है, तो इसे हल्के में न लें। यह किडनी खराब होने का संकेत हो सकता है। कमर या पेट के किनारे हिस्से में चुभने जैसा या लगातार बना रहने वाला दर्द भी किडनी की समस्या की तरफ इशारा करता है। कई बार यह दर्द एक तरफ ही होता है, खासकर तब जब किडनी में पथरी (स्टोन) हो। किडनी स्टोन होने पर दर्द अचानक बहुत तेज हो सकता है और यह पेट से लेकर कमर तक फैल सकता है।

पसलियों के नीचे दर्द होना

अगर आपको पसलियों के नीचे यानी पीठ के एकदम ऊपर वाले हिस्से में दर्द महसूस हो रहा है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि आपकी किडनी पर असर पड़ रहा है। यह दर्द हल्का-हल्का बना रह सकता है या कभी-कभी तेज भी हो सकता है। अगर ऐसा दर्द बार-बार हो रहा है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

PunjabKesari

मतली और उल्टी होना

कई बार लोग पेट खराब होने या गैस की वजह से होने वाली मतली और उल्टी को आम बात मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर ये लक्षण बार-बार हो रहे हैं, तो यह किडनी से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। जब शरीर से टॉक्सिन्स सही से बाहर नहीं निकलते, तो यह असर पेट पर भी दिखने लगता है, जिससे बार-बार मतली आना और उल्टी हो सकती है।

ये भी पढ़े: कहीं आपका मुंह भी तो नहीं सूखता बार-बार? इन 6 खतरनाक बीमारियों का है संकेत

शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होना

किडनी खराब होने की वजह से शरीर में ज़रूरत के मुताबिक साफ खून नहीं पहुंच पाता। इससे शरीर में थकावट, सुस्ती और कमजोरी महसूस होती है। अगर आपको बहुत ज्यादा आराम करने के बाद भी थकान लगती है या काम करने का मन नहीं करता, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि आपकी किडनी अच्छी तरह काम नहीं कर रही है।

PunjabKesari

पैरों और टखनों में सूजन आना

किडनी सही से काम नहीं करती, तो शरीर में पानी और नमक की मात्रा संतुलित नहीं रहती, जिससे पैरों, टखनों और कभी-कभी चेहरे पर भी सूजन आ जाती है। अगर आपको जूते या चप्पल पहनने में दिक्कत होने लगी है या पैरों में भारीपन महसूस हो रहा है, तो इसकी जांच जरूर करवाएं।

ब्रेन फॉग यानी दिमाग का सुस्त पड़ जाना

किडनी जब खराब होने लगती है, तो खून में मौजूद गंदगी शरीर से बाहर नहीं निकल पाती। इसका असर दिमाग पर भी पड़ता है। आपको ध्यान देने में परेशानी, चक्कर आना, बात करते समय शब्द भूल जाना या सोचने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसे ‘ब्रेन फॉग’ कहते हैं।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

अगर ऊपर बताए गए लक्षण आपको एक साथ या बार-बार महसूस हो रहे हैं, तो इसे हल्के में न लें। तुरंत किसी डॉक्टर से मिलें और जरूरी जांच कराएं। किडनी की बीमारी अगर समय रहते पकड़ में आ जाए, तो इसका इलाज आसानी से हो सकता है। लेकिन देरी करने पर आपको डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ सकती है।

PunjabKesari

किडनी हमारे शरीर की सफाई व्यवस्था की रीढ़ होती है। जब तक यह ठीक रहती है, तब तक हम खुद को तंदरुस्त महसूस करते हैं। लेकिन जब इसमें गड़बड़ी होती है, तो उसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि अगर शरीर में कुछ भी असामान्य लगे, खासकर कमर-दर्द, थकान, सूजन या मतली जैसी समस्या, तो बिना देर किए जांच करवा लें। आपकी सतर्कता ही आपकी सेहत की सबसे बड़ी सुरक्षा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static