नए घर में कर रहे हों प्रवेश तो महिलाएं करें ये काम, बनी रहेगी बरकत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 06:23 PM (IST)
हर कोई घर को बनाने में कड़ी मेहनत करता है। साथ ही नए घर पर सुखी व शांति से रहने की कामना करता है। ऐसे में लोग नए घर में प्रवेश करने से पहले पूजा, हवन आदि करवाते हैं। इसके साथ ही ज्योतिष व वास्तुशास्त्र के अनुसार, नए घर में गृहप्रवेश के समय घर की महिला या मुख्य सदस्य द्वारा कुछ खास उपायों को करना शुभ माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि व बरकत बनी रहती है। तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में...
पीतल या मिट्टी का कलश
माना जाता है कि नए घर में खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। ऐसे में पति-पत्नी को मंगल कलश लेकर घर में प्रवेश करना चाहिए। इसके लिए पीतल या मिट्टी के कलश में जल भर कर उसमें पांच आम के पत्ते डालें। फिर इसके ऊपर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं। फिर ही घर में जाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि व शांति का वास होता है।
इन चीजों को लेकर करें गृह प्रवेश
नए मकान में एंट्री करने के लिए घर के मुख्य सदस्य को नारियल, हल्दी, गुड़ व चावल लेकर अंदर जाना चाहिए। इसके अलावा महिला को यह सामान अपने पल्ले में रखकर घर के अंदर आना चाहिए।
कदमों से होगा वास्तुदोष दूर
वास्तु के अनुसार, नए घर में जाने से पहले पुरूष को अपना दाहिना और महिला को बायां पैर आगे रखना चाहिए। इससे घर में मौजूद वास्तुदोष दूर होकर देवी-देवताओं का वास होगा। ऐसे में घर पर खुशहाली बनी रहेगी।
इस तरह होगा नजर दोष से बचाव
घर में प्रवेश के पहले ही दिन महिला कलश में जल भरकर इसे ईशान कोण में रखें। इसे रखने के साथ-साथ गणेश जी के किसी भी सिद्ध मंत्रों का उच्चारण करते रहे। ऐसा करने से घर-परिवार का बुरी नजर से बचाव रहेगा। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलने से खुशियों भरा माहौल बना रहेगा।
सकारात्मक ऊर्जा का संचार
घर को शुद्ध करने के लिए पूजा में पूरे घर का गंगाजल से छिड़काव करें। बाद में धूप और दीपक जलाएं। रसोईघर में सीधे गैस का इस्तेमाल करने की जगह चूल्हे पर हल्दी, चावल व सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं। फिर दूध उबाल कर ही खाना पकाएं। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक में बदल जाएगी।
बनी रहेगी बरकत आगमन
नए घर में जाते ही प्रथम पूजनीय गणेश की मूर्ति या तस्वीर, दक्षिणावर्ती शंख और श्रीयंत्र की स्थापना करना शुभ होता है। इससे देवी लक्ष्मी की कृपा मिलने के साथ घर अन्न व धन से भरा रहता है।