‘सुनो, समझो और शांत रहो’, ऐश्वर्या राय की शादीशुदा महिलाओं को अहम सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 02:03 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। फिल्मों से दूरी बनाने के बावजूद उनकी निजी जिंदगी को लेकर फैंस की दिलचस्पी कम नहीं हुई है। हाल ही में ऐश्वर्या की एक पुरानी सलाह फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने शादीशुदा महिलाओं को रिश्तों को संभालने का तरीका बताया था।

शादीशुदा महिलाओं के लिए ऐश्वर्या की सीख

ऐश्वर्या राय ने एक बार कहा था कि

“चुप रहना ही शादीशुदा महिला की सबसे बड़ी ताकत है।” उनके अनुसार, यह जिद या हार-जीत की बात नहीं होती, बल्कि रिश्ते में प्यार और समझ को आगे बढ़ने देने की समझदारी होती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

कॉफी विद करण में हुआ था खुलासा

यह बात साल 2007 की है, जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शादी के बाद करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलकर बातचीत की थी। शो में अभिषेक बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि जब भी उनके बीच कोई बहस होती है, तो वह ही बात करते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “जो भी आदमी शादीशुदा है, वह जानता है कि पत्नी कभी पहले माफी नहीं मांगती। हर शादी में पत्नी ही सही होती है।”

ये भी पढ़ें: AR रहमान के बाद रकुल प्रीत ने बॉलीवुड को लेकर कही ये बात

ऐश्वर्या का जवाब बना चर्चा का विषय

अभिषेक की बात के बाद ऐश्वर्या राय ने बेहद शांत और समझदारी भरा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “चुप रहना जिद नहीं होती, बल्कि यह रिश्ते में प्यार को रास्ता देने का तरीका होता है।” उनका यह जवाब उस वक्त भी खूब सराहा गया था और आज भी शादीशुदा महिलाओं के लिए एक रिलेटेबल सलाह माना जाता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

तलाक की अफवाहों पर भी साधी चुप्पी

बीते कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक को लेकर कई अफवाहें उड़ती रही हैं, लेकिन दोनों ने इस पर कभी कोई बयान नहीं दिया। हाल ही में दोनों को बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन और न्यू ईयर वेकेशन के दौरान साथ देखा गया, जिससे फैंस काफी खुश नजर आए।

वर्क फ्रंट पर ऐश्वर्या राय

काम की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन 2 (PS-2)’ में नजर आई थीं। इसके बाद से उन्होंने किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है और फिलहाल वह अपनी फैमिली और बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static