आपकी पसंदीदा खुशबू कहीं बन ना जाए आपकी दुश्मन, परफ्यूम लगाने से पहले पढ़ लें ये काम की खबर
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 11:18 AM (IST)
नारी डेस्क: अधिकतर लोग परफ्यूम लगाते समय सबसे पहले गर्दन को चुनते हैं, क्योंकि यह खुशबू फैलाने की सबसे आम जगह मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी पसंदीदा खुशबू गर्दन की त्वचा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है? त्वचा विशेषज्ञों (Dermatologists) के अनुसार, गर्दन पर परफ्यूम लगाना कई स्किन समस्याओं की वजह बन सकता है।

डॉक्टरों की चेतावनी
चिकित्सकों के अनुसार परफ्यूम में मौजूद केमिकल्स और अल्कोहल त्वचा की प्राकृतिक नमी छीन लेते हैं और इससे एलर्जी और जलन पैदा हो जाती है। यह लंबे समय में पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों का कारण बनते हैं। दरअसल गर्दन की त्वचा चेहरे जितनी ही नाजुक होती है, यहां तेल ग्रंथियां कम होती हैं धूप, पसीना और रगड़ (कपड़ों/ज्वेलरी से) का असर ज्यादा पड़ता है। इस वजह से केमिकल्स जल्दी रिएक्शन करते हैं।
परफ्यूम में मौजूद खतरनाक तत्व
ज्यादातर परफ्यूम में Alcohol (अल्कोहल), Synthetic fragrance chemicals, Preservatives होते हैं जो त्वचा को ड्राई बनाते हैं, जलन और खुजली पैदा करते हैं, एलर्जी और रैशेज़ का कारण बन सकते हैं। त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि परफ्यूम लगाने के बाद धूप में निकलने से फोटो-डर्मेटाइटिस हो सकता है इससे गर्दन पर काले धब्बे, पिग्मेंटेशन, समय से पहले झुर्रियां, जलन और जलने जैसा एहसास हो सकता है

इन लोगों को ज्यादा खतरा
सेंसिटिव स्किन वाले लोग, जिनकी त्वचा पर जल्दी एलर्जी हो जाती है जो रोज़ाना परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं उन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। एक्सपर्ट्स के अनुसार परफ्यूम गर्दन की बजाय कपड़ों पर (हल्की मात्रा में) लगाएं, कलाई के अंदरूनी हिस्से पर भी लगा सकते हैं। अगर गर्दन पर परफ्यूम लगाना ही हो तो पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं। Alcohol-free या Hypoallergenic perfume चुनें। धूप में निकलने से पहले परफ्यूम न लगाएं। ध्यान रखें आपकी पसंदीदा खुशबू आपको खुश तो कर सकती है, लेकिन अगर गलत जगह लगाई जाए तो यह गर्दन की खूबसूरती को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए बेहतर है कि परफ्यूम का इस्तेमाल समझदारी से करें और गर्दन की नाजुक त्वचा की सुरक्षा करें।

