मार्च-अप्रैल में प्लान न करें बेबी, जानिए वजह!

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 01:38 PM (IST)

अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आजकल पेरेंट्स सोच समझकर ही बेबी प्लान करते हैं। खुद की आर्थिक स्थित को ध्यान में रखते हुए जहां यह फैंसला लेना ठीक है, वहीं बच्चे और मां की सेहत को ध्यान में रखते हुए भी बेबी प्लान करना चाहिए। जी हां, आइए जानते हैं कैसे...

Related image,narri

कंसीव करने का बेस्ट Month

जी हां, शायद आपको सुनने में अजीब लगे, मगर यह बात बिल्कुल सच है। बेबी प्लान करते वक्त आपको इस बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए। मार्च या अप्रेल का महीना आपके लिए बेबी प्लान के लिए सही नहीं रहता। ऐसा इसलिए क्योंकि इन महीनों में यदि आप कंसीव करती हैं तो आपकी डिलीवरी जनवरी या फिर फरवरी के शुरुआती दिनों में होगी। इन दिनों ठंड अपने पूरे हाई लेवल पर होती है। जिस वजह से मां के साथ-साथ होने वाले बच्चे को भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि...

Related image,nari

फ्लू और इंफेक्शन

इन दिनों जन्म लेने वाले बच्चों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर होता है। जिस वजह से वह निमोनिया आदि के शिकार हो जाते हैं। समय रहते ध्यान न देने पर बच्चा अस्थमा जैसी प्रॉबल्म का भी शिकार हो सकता है।

सूजन

नवजात बच्चे के शरीर पर सूजन होना लाजमी है, मगर इन दिनों यह सूजन बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। जिस वजह से बच्चे की बॉडी पर रैशेज हो सकते हैं। इसी के साथ ठंड के मौसम में मां को रिकवर करने में भी वक्त लगता है। गर्मियों के मुकाबले मां इन दिनों देरी से रिकवरी करती है।

Image result for swelling on newborn baby,nari

तो ये थे मई महीने में कंसीव करने के बैड इफेक्ट्स।

बचने के उपाय

-समय-समय पर डॉक्टर के पास चेकअप के लिए बच्चे को जरुर ले जाएं, हो सके तो डॉक्टर को घर बुला लें। 
-मां को चाहिए खुद और बच्चे दोनों को बीमार व्यक्तियों से दूर रखें।
-जो व्यक्ति बच्चे के पास जाए, उसके हाथ एक बार जरुर धुले होने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Related News

static