सौरभ की लाश वाले नीले ड्रम में पौधा क्यों लगाना चाहती थी मुस्कान? जानिए क्या था पूरा प्लान
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 04:21 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। सौरभ की हत्या की जिम्मेदारी उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने उठाई थी। दोनों ने इस हत्याकांड को बेहद चतुराई से अंजाम दिया, जो सभी को हैरान और परेशान करने वाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने इस हत्या के लिए लंबी और सोची-समझी योजना बनाई थी।
चौकाने की बात यह है कि इस मर्डर को अंजाम देने से पहले मुस्कान और साहिल ने बाकायदा इसकी रिहर्सल भी की थी। शोधों के मुताबिक, मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की योजना बनाई थी। 22 फरवरी को मुस्कान ने सौरभ को घर बुलाया और वहां साहिल पहले से मौजूद था। मुस्कान ने पहले सौरभ के गले पर उस्तरे से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद साहिल ने चाकू से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
ड्रम में शव पर मिट्टी डालने की थी योजना
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव को एक ड्रम में डाला था और उसे छिपाने के लिए उसमें सीमेंट डाला था। लेकिन शुरुआत में मुस्कान का इरादा शव पर मिट्टी डालकर उस पर पौधा लगाने का था। उसने यह सोचा था कि ड्रम में शव रखने के बाद वह इस पर मिट्टी डालकर पौधा लगाएगी ताकि किसी को शक न हो। हालांकि, ड्रम से शव की गंध आने के डर से दोनों ने ड्रम को सीमेंट से भरकर सील कर दिया। यह क़दम उनकी चतुराई और भय का हिस्सा था, ताकि कोई भी शक न हो सके।
ये भी पढ़े: पति को मारने के बाद होली पार्टी एंजॉय करती दिखी थी मुस्कान, नई वीडियो हुई वायरल
मुस्कान का प्रेमी साहिल के प्रति पागलपन
मुस्कान का दिल साहिल के लिए पूरी तरह से समर्पित था। उसने हर हाल में साहिल को पाने की ठान ली थी। इसके लिए वह बेहद खतरनाक तरीके अपनाती रही। मुस्कान साहिल के साथ एक खास तरह का रिश्ता बनाना चाहती थी, जिसके लिए उसने स्नैपचैट पर साहिल की मां बनकर उससे बातचीत करना शुरू कर दिया था।
साहिल और मुस्कान की जेल में एक साथ रहने की मांग
सौरभ की हत्या के बाद, मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार किया गया और जेल में डाला गया। लेकिन एक और चौंकाने वाली बात यह थी कि दोनों ने जेल में एक साथ रहने की मांग की थी। यह उनकी मानसिक स्थिति और एक-दूसरे के प्रति गहरी निर्भरता को दर्शाता था।
सौरभ और मुस्कान की बेटी
सौरभ और मुस्कान की एक छह साल की बेटी थी, जो इस पूरे घटनाक्रम में अत्यधिक प्रभावित हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्कान और साहिल अपनी बेटी के सामने ही अश्लीलता करते थे, जो इस मामले को और भी दुखद बनाता है। उनकी इस स्थिति ने यह साबित किया कि यह जोड़ी मानसिक और भावनात्मक रूप से कितनी अस्वस्थ थी।