नवरात्रि में वैष्णो देवी के दरबार जाने का बना रहे हैं प्लान, तो इस बार कुछ अलग देखने को मिलेगा नजारा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 12:02 PM (IST)

नारी डेस्क: नवरात्रि शुरू होने से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरु हो गया है। माता वैष्णो यात्रा को देश के सबसे पवित्र और कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है, यहां दूर- दूर से लोग माता रानी का आर्शीवाद लेने आते हैं।  श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) 30 मार्च से शुरू होने वाले और 6 अप्रैल को समाप्त होने वाले सप्ताह भर के नवरात्रों के दौरान अतिरिक्त सुविधाओं और नए बुनियादी ढांचे के साथ तीर्थयात्रियों का स्वागत करने और उनकी सुविधा के लिए तैयार है।
PunjabKesari

मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), (एसएमवीडीएसबी) अंशुल गर्ग ने एक्स पर पोस्ट किया- "इस चैत्र नवरात्रि से यात्रियों की सुविधा के लिए अर्धकुंवारी में 1500 तीर्थयात्रियों के लिए सभी मौसम में कवर किए गए विश्राम क्षेत्र को सजाया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक वाटर एटीएम, प्रसाद कियोस्क, रिफ्रेशमेंट यूनिट और दिव्य यात्रा के अनुभव को बढ़ाने के लिए गर्भजून आरती का सीधा प्रसारण किया गया है। सीईओ ने यह भी पोस्ट किया कि दो मंजिला कतार परिसर के साथ पुनर्निर्मित 'दर्शनी ड्योढ़ी' इस चैत्र नवरात्रि तीर्थयात्रियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
PunjabKesari

सीईओ ने आगे लिखा- "2000 तीर्थयात्रियों को एक बार में समायोजित करने की क्षमता वाली सभी मौसमों के अनुकूल संगमरमर से बनी संरचना, पारंपरिक बाणगंगा ट्रैक की महिमा को बढ़ाती है। #जयमातादी,"। विशेष रूप से, इस वर्ष जनवरी के महीने में, 5,69,164 तीर्थयात्रियों ने भवन में प्रार्थना की, जबकि फरवरी में 3,78,865 ने पूजा-अर्चना की। देश भर में बच्चों की परीक्षाएं समाप्त होने के साथ ही माता रानी के भवन में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है। 
PunjabKesari

दरअसल नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री माता वैष्णो देवी धाम किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखता है। हर बार देश और विदेश से आए विशेष फूलों और रंग-बिरंगी लाइटिंग से माता का दरबार बेहद भव्य रूप से सजाया जाता है। बता दें कि वर्ष 2024 में, रिकॉर्ड संख्या में 94.83 लाख श्रद्धालु जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित श्री माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर में दर्शन करने आए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static