सुशांत की मौत पर CBI का बड़ा खुलासा: हत्या नहीं,असली वजह थी ये...

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 09:57 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई कोर्ट में दायर कर दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी और उनकी हत्या के कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं। साथ ही, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है।

क्या है सीबीआई की रिपोर्ट?

सीबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान खुद ली थी। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उन्हें आत्महत्या करने के लिए किसी ने मजबूर नहीं किया था। जांच के दौरान किसी तरह का क्रिमिनल एंगल या षड्यंत्र (फाउल प्ले) सामने नहीं आया। एम्स की फॉरेंसिक टीम ने भी इस मामले में हत्या की संभावना को नकारा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका भेजकर जांच की गई थी, लेकिन उनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ या धोखाधड़ी का कोई सबूत नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput सुसाइड केस में CBI द्वारा रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट

परिवार ने लगाए थे आरोप

सुशांत के परिवार ने इस मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनके खिलाफ आरोप थे कि उन्होंने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया, चोरी की, धोखाधड़ी की और अवैध रूप से उन्हें बंधक बनाया। इसके बाद सुशांत के परिवार ने पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद हुआ था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

बिहार सरकार की सिफारिश पर इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई थी। 19 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने का अधिकार दिया था।

एम्स की रिपोर्ट में क्या था?

एम्स की फॉरेंसिक टीम ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की थी और उन्होंने गला घोंटने या जहर देने की आशंका को खारिज कर दिया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने अपनी जांच पूरी की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput)

अब, सीबीआई की दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। यह देखना होगा कि कोर्ट इस रिपोर्ट को स्वीकार करता है या फिर आगे की जांच के लिए नए निर्देश जारी किए जाते हैं। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के पास अब कोर्ट में विरोध याचिका (प्रोटेस्ट पिटीशन) दाखिल करने का विकल्प भी है।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static