करवा चौथ पर इन ड्रेसेज को करें ट्राई, इन रंगो से रहें दूर

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 01:11 PM (IST)

करवा चौथ के मौके पर महिलाओं को समझ नहीं आता है कि वो ऐसा क्या पहनें कि उनका स्टाइल बाकी महिलाओं से थोड़ा डिफरेंट दिखें। वैसे तो हर रंग के आउटफिट्स अच्छे लगते है।  मगर कुछ ही आउटफिट अपना एक नया ट्रेंड शुरू कर देते है। लेकिन कई रंग ऐसे भी होते है जिन्हें किसी पावन अवसर पर यूज करना अशुभ माना जाता है।  चलिए आपको बताते है कि आपको किन-किन रंग के ड्रेसेज को पहनना चाहिए और किन से दूर रहना चाहिए।

PunjabKesari

साड़ी पहनें 

PunjabKesari
साड़ी का जमाना कभी पुराना नहीं होता है। आप भी साड़ी पहन सकती है। 

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनें 

PunjabKesari
आजकल इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज काफी ट्रेंड में है। आप भी इन टाइप की ड्रेसेज ट्राई कर सकती है। 

punjab kesari

डिजाइनर गाउन 

punjab kesari
अगर आप सूट या साड़ी से बोर हो गई है तो डिजाइनर गाउन पहन सकती है। 

कुर्ता-स्कर्ट 

PunjabKesari
आजकल कुर्ता-स्कर्ट बहुत चलन में। 

punjab kesari

कुर्ते के साथ प्लाजो 

PunjabKesari
अलग रंगो की कुर्ती और प्लाजो हर महिला के स्टाइल की शोभा बढ़ा सकती है। 

punjab kesari

साड़ी को दें ट्विस्ट 

PunjabKesari
आप इंडो-वेस्टर्न भी पहन सकती है या आप पुरानी साड़ी से भी कोई सूट स्टीच सकती है। 

PunjabKesari

ये रंग न पहनें 
कई रंग ऐसे होते है जिन्हें आप शुभ अवसर पर न ही पहनें तो बेहतर होगा। 

PunjabKesari

काला 
काला रंग अच्छे मौके पर पहनना अच्छा नहीं माना जाता है। चाहे आपको यह रंग बेहद पसंद क्यों न हो, इस रंग को आप इस पावन अवसर के लिए इग्नोर ही करें। 

PunjabKesari

सफेद 
सफेद बहुत सोबर इफ़ेक्ट देता है। मगर इस रंग को शोक का भी प्रतिक माना जाता है। किसी भी व्रत में ऐसे रंग नहीं पहनने चाहिए। 

PunjabKesari

ब्लू  
राजस्थानी ट्रेडिशन के हिसाब से ब्लू रंग जो मोर के गर्दन पर होता है। उसे बहुत अशुभ माना जाता है। इसलिए शुभ मौके पर इस रंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static