शिल्पा की हर साड़ी यूनिक, बेस्ट हैं ये 10 स्टाइल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 11:04 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी जितनी मशहूर अपनी टोन्ड बॉडी के लिए है उससे कई गुणा चर्चा में रहता है उनका साड़ी स्टाइल। हर बार शिल्पा की साड़ी में नया एक्सपेरिमेंट देखने को मिलता है जो लड़कियों को काफी इंस्पायर्ड भी करता हैं। एक बार फिर शिल्पा अपने साड़ी लुक को लेकर चर्चा बटौर रही हैं।
हाल ही में शिल्पा की कुछ तस्वीरें वायरल हुई जिसमें वो डिजाइनर अर्पिता मेहता की ब्लैक एंड व्हाइट रफ्फल साड़ी में दिखीं जिसके साथ उन्होंने मैचिंग करके ब्लैक सैक्सी बेक ब्लाउज पहना।
शिल्पा के साड़ी लुक को और भी गेटअप दे रही थी उनकी चंकी स्टाइल ज्वैलरी। उन्होंने Curio Cottage के सिल्वर ओवरसाइज ईयररिंग्स और Amrapali की बैंगलस पहनी हुई थी। इसके अलावा भी शिल्पा का साड़ी स्टाइल खूब इम्प्रैसिव होता है। आइए डालते है उनकी कुछ बैस्ट साड़ियों पर नजर।
- जयंती रेड्डी की पैस्टल रफ्फल बॉर्डर साड़ी
- अर्पिता मेहता की फ्लोरल रफ्फल साड़ी
- बैल्ट स्टाइल साड़ी में शिल्पा
- यैलो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी
- गोल्डन शियर गाउन टाइप साड़ी
- इंडो-वैस्टर्न साड़ी में शिल्पा का मॉडर्न लुक
- ग्रीन प्लेटेड विद लीफ पल्लू साड़ी में शिल्पा
- वेस्ट बैल्ट स्टाइल साड़ी
- शिल्पा की ड्रामेटिक स्टाइल साड़ी