'महाकुंभ' से फेमस हुई मोनालिसा अब करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, नया लुक देख हर कोई रह गया हैरान!
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:19 AM (IST)

नारी डेस्क: प्रयागराज में इस साल हुए महाकुंभ ने कई नए चेहरों को मशहूर बना दिया। उन्हीं में से एक नाम है मोनालिसा भोसले का, जो अब सोशल मीडिया की सेंसेशन बन चुकी हैं। महाकुंभ में अपने अंदाज और स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं।
बॉलीवुड में आने से पहले बदला पूरा लुक
बॉलीवुड डेब्यू से पहले मोनालिसा ने अपना पूरा लुक बदल लिया है। अब वह पहले से बहुत ज्यादा ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका मेकओवर देखकर लोग चौंक जा रहे हैं। कई फैंस तो उन्हें पहली नजर में पहचान भी नहीं पा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नया वीडियो
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मोनालिसा दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। यह वीडियो फेमस मेकअप आर्टिस्ट मोहसिना अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें मोनालिसा ने लाल रंग का सुंदर दुल्हन का जोड़ा पहना है। उनके बाल जुड़े में बंधे हैं और उन्होंने हरे रंग की ज्वैलरी पहनी है, जो उनके लुक को और खास बना रही है।
ब्राइडल लुक के साथ दिखा मॉडर्न अवतार भी
इस वीडियो में मोनालिसा का सिर्फ पारंपरिक नहीं, बल्कि एक मॉडर्न लुक भी देखने को मिला। दोनों ही अवतारों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की लोग सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं।
जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
अब सबकी नजरें मोनालिसा के बॉलीवुड डेब्यू पर टिकी हुई हैं। उन्होंने अब तक जिस तरह का बदला हुआ अंदाज दिखाया है, उससे यह साफ हो गया है कि वह बड़ी हीरोइनों को भी टक्कर देने की तैयारी में हैं।