शादी हो या पार्टी साड़ी की शान बढ़ा देंगे ये Stylish ब्लाउज Designs
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:13 PM (IST)

अगर आपको फैशन की अच्छी समझ है तो आपको खूबसूरत लगने से कोई नहीं रोक सकता। आज हम बात करने जा रहे हैं स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज की, जिसे पहनकर कोई भी वाहवाही लूट सकता है। हर अवसर के अनुसार ब्लाउज का डिज़ाइन अलग होना चाहिए ताकि आपका लुक क्लासी और परफेक्ट लगे। आज हम आपको सबसे बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन आइडियाज बताने जा रहे हैं जो आपकी साड़ी या लहंगे लुक को बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी बना सकते हैं।

डीप बैक ब्लाउज विद डोरी
अगर आप ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो डीप बैक ब्लाउज़ पर डोरी और झूमर टाई-अप बहुत सुंदर लगते हैं। शादी, रिसेप्शन या फेस्टिव के लिए यह परफेक्ट है।

हाई नेक कॉलर ब्लाउज
हाई नेक कॉलर ब्लाउज रॉयल और एलिगेंट लुक देता है। यह जॉर्जेट, सिल्क या नेट साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है। ऑफिस पार्टी या फॉर्मल फंक्शन के लिए यह उपयुक्त है।

स्लीवलेस ब्लाउज
सिंपल लेकिन स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। स्टल या कांजीवरम साड़ी के साथ कमाल का कॉम्बिनेशन लगेगा।

फ्रिल और रफल स्लीव ब्लाउज
मॉडर्न टच और ड्रामेटिक लुक देने के लिए फ्रिल और रफल स्लीव ब्लाउज को चूज कर सकती हैं। लहंगे या पार्टीवियर साड़ी के साथ यह एकदम परफेक्ट रहेगा।

बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज लडकियों की पहली पसंद बन गया है। सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज क्लासी और एलिगेंट लुक देता है।

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
मॉडर्न लड़कियों के लिए यह ट्रेंडी ऑप्शन है। बर्थडे पार्टी, एंगेजमेंट या मॉडर्न फंक्शन कहीं भी इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

पफ स्लीव्स ब्लाउज
रेट्रो स्टाइल अब कमबैक कर चुका है, ऐसे में पफ स्लीव्स ब्लाउज की काफी डिमांड बढ गई है। यह बनारसी, कॉटन या सिल्क साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है।
ब्लाउज डिज़ाइन चुनते वक्त ध्यान में रखें ये बातें
- अपनी बॉडी टाइप और नेक शेप को ध्यान में रखें।
- फैब्रिक के अनुसार डिज़ाइन चुनें , जैसे नेट, सिल्क, कॉटन, जैक्वार्ड, जॉर्जेट।
- फंक्शन के अनुसार लुक तय करें- ब्राइडल, कैजुअल, फेस्टिव या ऑफिस वियर।