करीना कपूर की साड़ी में दिखा शाही अंदाज़, लोग बोले - फिर से हो गई जवान!
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 01:30 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर जब भी किसी इवेंट में जाती हैं, तो सिर्फ अपनी बातों से नहीं, बल्कि अपने स्टाइल से भी सबका ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में वह वेव समिट 2025 में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी खूबसूरत साड़ी और शाही लुक से सबका दिल जीत लिया।
फूलों वाली साड़ी में करीना का नवाबी अंदाज़
इस इवेंट के लिए करीना ने Atelier Shikaarbagh ब्रांड की एक खास फ्रेंच शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत ₹26,500 है। इस साड़ी पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट बना हुआ था, जिसमें पीकॉक ब्लू, रूबी रेड, एमरल्ड ग्रीन और पिंक जैसे रंग शामिल थे। उन्होंने इसे पारंपरिक तरीके से ओपन पल्लू के साथ पहना, जिससे उनका लुक और भी निखरकर सामने आया।
सिंपल ब्लाउज ने बढ़ाई खूबसूरती
करीना ने इस साड़ी के साथ एक प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना, जिसमें डीप वी नेकलाइन थी। यह ब्लाउज बहुत ही सिंपल था, लेकिन इसी सादगी ने उनके पूरे लुक को और भी एलिगेंट बना दिया।
मिनिमल जूलरी में भी दिखी क्लास
स्टाइलिस्ट लक्ष्मी नयार ने करीना को बहुत ही सलीके से स्टाइल किया। उन्होंने करीना को भारी जूलरी पहनाने की जगह सिर्फ पर्ल स्टड ईयररिंग्स पहनाए, जो कि अनायम फाइन ज्वेल्स से थे। इससे साड़ी की खूबसूरती और ज्यादा उभरकर सामने आई।
महंगी घड़ी ने खींचा सबका ध्यान
करीना ने अपने इस लुक में एक घड़ी भी पहनी, जो दिखने में तो सिंपल थी, लेकिन उसकी कीमत जानकर लोग हैरान रह गए। वह घड़ी थी Jaeger LeCoultre ब्रांड की Reverso Classic Monoface वॉच, जिसकी कीमत करीब ₹14.8 लाख रुपये है। रोज गोल्ड डायल और ब्लैक स्ट्रैप वाली इस घड़ी ने उनके पूरे लुक में रॉयल टच जोड़ दिया।
मेकअप और हेयरस्टाइल रहा सिंपल लेकिन क्लासी
करीना ने ओवर मेकअप करने से बचते हुए अपने लुक को बहुत ही नेचुरल रखा। उन्होंने हाफ पिन-अप हेयरस्टाइल रखा, आंखों पर हल्का आईलाइनर, काजल और ब्राउन आईशैडो लगाया। लिप्स के लिए उन्होंने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक चुनी और गालों पर थोड़ा ब्लश लगाया। इससे उनका चेहरा बहुत ही फ्रेश और ग्लोइंग नजर आया।
फैंस बोले – फिर से जवान हो गई हैं करीना
करीना की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब तारीफ की। किसी ने लिखा, “44 की नहीं लगतीं, फिर से जवान हो गई हैं।” वहीं, किसी ने उन्हें "बेगम", "डीवा" और "क्वीन" कहकर कॉम्प्लिमेंट दिया। उनके इस लुक ने सबको इंप्रेस कर दिया।