प्रियंका चाहर चौधरी ने ब्लू साड़ी में दिखाया सबसे हॉट अंदाज, फोटो देख लोग हुए दीवाने

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 02:14 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी एक बार फिर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं। ‘उड़ारियां’ की तेजो और ‘बिग बॉस 16’ की दमदार कंटेस्टेंट रह चुकी प्रियंका ने इस बार ट्रेडिशनल लुक में इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी साड़ी में कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका अंदाज देखने लायक है।

हवा में उड़ता पल्लू और डीप नेक ब्लाउज ने बढ़ाया ग्लैमर

प्रियंका ने इस फोटोशूट में ब्लू रंग की स्टाइलिश साड़ी पहनी है, जो मशहूर ब्रांड Koskii से है। साड़ी में शाइनी इफेक्ट और पत्तियों का डिज़ाइन है, जिसमें सिल्वर स्टोन लगे हैं जो पूरे लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं। खास बात ये है कि साड़ी का पल्लू सितारों से सजाया गया है, जो हवा में उड़ता हुआ बेहद खूबसूरत लग रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

 

ब्लाउज ने लुक को बनाया और स्टाइलिश

प्रियंका ने इस साड़ी के साथ एक डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जिसमें पीछे की ओर एक सिंपल डोरी दी गई है। ये ब्लाउज डिजाइन भी साड़ी के बॉर्डर से मैच करता है। इस लुक में प्रियंका ने अपनी पतली कमर को भी बखूबी फ्लॉन्ट किया है।

ये भी पढ़ें:  मेट गाला 2025 में काले दांतों और काले कपड़ों में नजर आईं मॉडल,देख क्रिस्टल वाला लुक आ गया याद

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

जूलरी और मेकअप ने दिया परफेक्ट टच

अपने इस लुक को पूरा करने के लिए प्रियंका ने सिल्वर जूलरी पहनी है, जिसमें एक खूबसूरत चोकर नेकलेस, झुमके और कंगन शामिल हैं। इन जूलरी पीसेज़ में लगे वाइट और पर्पल मोती उनकी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच कर रहे हैं।

माथे की बिंदी और ओपन हेयर ने बढ़ाया लुक का चार्म

मेकअप की बात करें तो प्रियंका ने पिंक टोन लिपस्टिक, आईशैडो और ब्लश लगाया है, जिससे उनका फेस ग्लो कर रहा है। माथे पर लगाई गई छोटी-सी बिंदी और खुले सीधे बालों ने उनके पूरे लुक को और भी शानदार बना दिया।

फैंस को बताया गर्मियों में साड़ी पहनने का ट्रेंडी तरीका

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Chahar Choudhary (@priyankachaharchoudhary)

इस लुक के जरिए प्रियंका ने न सिर्फ अपने फैशन सेंस का कमाल दिखाया बल्कि ये भी साबित कर दिया कि गर्मियों में भी साड़ी को कैसे स्टाइलिश और कंफर्टेबल तरीके से पहना जा सकता है। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें खूब तारीफें दे रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static