कोर्सेट से लेकर क्रिस्टल साड़ी तक, सुहाना खान के 5 शानदार एथनिक लुक

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:30 PM (IST)

नारी डेस्क: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत कम बार साड़ी में नजर आई हैं, लेकिन जब भी उन्होंने साड़ी पहनी है, वह लोगों के दिलों में बस गई हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि कम मौकों पर भी अगर सही तरीके से साड़ी पहनी जाए तो वह एक बड़ा स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती है। आइए जानते हैं उनके 5 बेस्ट साड़ी लुक्स के बारे में, जो हर किसी को इंस्पिरेशन दे सकते हैं।

मनीष मल्होत्रा की लाल कोर्सेट साड़ी

सुहाना की लाल शिफॉन साड़ी बहुत ही सिंपल थी लेकिन उसका कोर्सेट ब्लाउज़ बहुत खास था। ये साड़ी फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाई थी। सुहाना ने इसे डायमंड और रूबी ईयररिंग्स के साथ पहना था। इस लुक में वह बहुत ही ग्लैमरस दिख रही थीं।

PunjabKesari

तरुण तहिलियानी की आइवरी और गोल्ड साड़ी

इस साड़ी में सुहाना बहुत ही रॉयल लग रही थीं। उन्होंने इसे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के फंक्शन में पहना था। साड़ी में मोती, पत्थर और क्रिस्टल का बहुत ही सुंदर काम था। इसके साथ उन्होंने बैंड्यू स्टाइल ब्लाउज़ पहना था, जिससे लुक और भी शानदार लग रहा था।

PunjabKesari

तोरानी की लाल ज़री साड़ी

इस साड़ी में सुहाना ने बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक अपनाया था। यह साड़ी मशहूर डिज़ाइनर करण तोरानी के लीला कलेक्शन से थी, जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये से ज्यादा है। इसमें गोल्डन जरी का हार्ट डिज़ाइन था और ब्लाउज़ में डीप नेकलाइन और कैप स्लीव्स थीं।

PunjabKesari

अर्पिता मेहता की इलेक्ट्रिक ब्लू साड़ी

इस नीली साड़ी में सुहाना बहुत ही स्टाइलिश और मॉडर्न दिख रही थीं। साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क और चमकदार काम था। ब्लाउज़ में भी ग्लैमरस टच था और सबसे खास बात थी उनकी मैचिंग नीली बिंदी, जिसने पूरे लुक को कम्पलीट किया।

PunjabKesari

फाल्गुनी शेन पीकॉक की पाउडर पिंक साड़ी

इस लुक में सुहाना ने पिंक रंग की प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी जिसमें क्रिस्टल वर्क था। यह साड़ी बहुत ही चमकदार और ट्रेंडी थी। इसका ब्लाउज़ भी क्रिस्टल और मोतियों से सजा हुआ था। इसमें सुहाना का लुक बिल्कुल मरमेड जैसा लग रहा था।


 

सुहाना खान की हर साड़ी का स्टाइल अलग है - कोई ट्रेडिशनल, कोई मॉडर्न और कोई ग्लैमरस। उन्होंने यह दिखा दिया है कि आज की जनरेशन भी साड़ी को बहुत ही फैशनेबल और स्टाइलिश तरीके से पहन सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static