सस्पेंड हुआ पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट, ट्रेंड कर रहा #ISupportPayalRohatgi
punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 12:12 PM (IST)
एक्ट्रेस पायल रोहतगी अक्सर अपने बयानों के कारण और सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। खुद को देशभक्त कहने वाली पायल रोहतगी आज गलत बयानबाजी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। उनके एक ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, पायल ने दिल्ली एंटी सीएए हिंसा मामले में गिरफ्तार जामिया मिलिया इस्लामिया की एमफिल छात्रा सफूरा जरगर को लेकर लेकर टिप्पणी की। जिसके बाद लोगों ने अभिनेत्री को मॉस रिपोर्ट किया और ट्विटर ने उनका एकाउंट 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।
Ram Ram ji 🙏 Army Chief #bipinrawat का बयान pregnancy और maternity leave पर बुरा लगा feminists को 😂 मगर आज एक आतंकवादी महिला की pregnancy को इस्तेमाल कर रहे हैं victim card खेलने के लिए 🤣 feminist की बुद्धि घुटनो में भी नहीं है शायद 🤨 #SafooraZargarIsTerrorist #PayalRohatgi pic.twitter.com/EIvYOVKnQg
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) June 8, 2020
हालांकि के कई यूजर्स ने उनका समर्थन किया और ट्विटर पर #ISupportPayalRohatgi टॉप ट्रेंड करने लगा।
Dear @TwitterIndia please restore @Payal_Rohatgi 's account.#ISupportPayalRohatgi @TajinderBagga @KapilMishra_IND@ippatel @Sangeetawasthi3 @lokarlorajniti @AshokGoelBJP pic.twitter.com/JNWUcXRnbZ
— Yuvraj Verma (@Yuvrajverma1212) June 9, 2020
#ISupportPayalRohatgi
— $UMUKH (@SumukhChinchol2) June 9, 2020
What Wrong Did Payal Rohatgi Said? She is Exposing all the lies of Congress Govt in Past only so whats your problem @Twitter ?
I strongly support this trend and hope you too #ISupportPayalRohatgi for..
— Nautankibaaj (@PAPA__Tweets) June 9, 2020
👇👇 pic.twitter.com/IyFEMZcEYL
अली काशिफ खान नाम के शख्स ने पायल के विवादित ट्वीट को लेकर मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। अली काशिफ खान का कहना है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय को भावनाओं को आहत किया है और साथ ही हिन्दुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़का रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव ने ट्विटर पर चीन और अरब के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, “दिल्ली के दंगाइयों के बारे में लिखने पर पायल रोहतगी जी का ट्विटर हैंडल 7 दिन के लिए ससपेंड कर दिया गया है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अरब व चीनी निवेश के दबाव में कार्य कर रहे हैं। Dear @TwitterIndia, Kindly restore this account.”
बता दें कि अभिनेत्री पायल रोहतगी ट्विटर पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और समाज से जुड़ीं बातों पर अपना राय रखती हैं। अक्सर पायल को उनके बयानों के कारण टारगेट किया जाता है। इससे पहले भी पायल के फ़ेसबुक एकाउंट को भी 2 महीने के लिए सस्पेंड किया जा चुका है।