प्यार के मामले में अनलकी थी परवीन बॉबी, जिस शख्स से की शादी वह छोड़कर चला गया था पाकिस्तान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:38 PM (IST)

नारी डेस्क: परवीन बॉबी एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कभी नहीं भूल सकती। उनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही। एक समय पर चमकती अभिनेत्री धीरे-धीरे गुमनामी में डूब गई। तीन पुरुषों, डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट  के साथ तो उनके रिश्ते की बातें खूब उड़ी है लेकिन क्या आपको उनके पति के बारे में मालूम है। महेश भट्ट की मानें तो परवीन बॉबी की शादी  एक ऐसे व्यक्ति से हुई थी जो पाकिस्तान चला गया और कभी वापस नहीं लौटा।
PunjabKesari

हाल ही में, बीबीसी न्यूज़ हिंदी को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने परवीन बॉबी की शादी के बारे में उनके सबसे गहरे रहस्य पर चर्चा की। दिवंगत अभिनेत्री प्यार के मामले में बदकिस्मत रही थीं, और यह विशेष रूप से दुर्भाग्यपूर्ण था कि जिस आदमी से उनकी शादी हुई थी, उसने भी उन्हें छोड़ दिया। महेश भट्ट के अनुसार, उन्हें परवीन की शादी के बारे में तब पता चला जब वह उनके साथ रिश्ते में थे, क्योंकि उनकी मां अक्सर उस आदमी के बारे में चर्चा करती थीं। उन्होंने कहा- मैं उसके साथ रह रहा था। इसलिए, वहां इस बात पर चर्चा हुई कि उसकी एक बार शादी हो चुकी थी और फिर वह आदमी पाकिस्तान चला गया।"

PunjabKesari
महेश भट्ट ने आगे बताया कि परवीन बॉबी से अलग होने के कई साल बाद एक व्यक्ति उनसे मिलने पाकिस्तान आया, जहां वे 2003 में एक फिल्म फेस्टिवल के लिए गए थे। हालांकि, वे अपने व्यस्त शेड्यूल के कारण उससे नहीं मिल पाए। उस पल को साझा करते हुए उन्होंने कहा- "कई साल बाद, 2003 में, मैं एक फिल्म फेस्टिवल के लिए पाकिस्तान गया था। वहां मुझे बताया गया कि कोई आपसे मिलना चाहता है, लेकिन मैं उनसे नहीं मिल पाया। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं उनसे नहीं मिलना चाहता, लेकिन किसी तरह यह बात नहीं बन पाई। मैं सोच रहा था कि वह मुझसे क्यों मिलना चाहेगा? मैं ऐसा व्यक्ति नहीं था जो किसी के लिए अपना दरवाज़ा बंद कर दे।"

PunjabKesari
परवीन बॉबी और महेश भट्ट की प्रेम कहानी बहुत कम समय तक चली। परवीन को उनसे तब प्यार हुआ जब वह अपनी पहली पत्नी लोरेन ब्राइट से विवाहित थे, जिन्हें किरण भट्ट के नाम से भी जाना जाता है, जो पूजा भट्ट और राहुल भट्ट की मां हैं। यह 1977 का साल था जब परवीन का कबीर बेदी से सार्वजनिक रूप से अलगाव हो गया था। कबीर के साथ अपने रिश्ते के खत्म होने के बाद परवीन बहुत दुखी थीं और उन्हें महेश भट्ट से सुकून मिला। हालांकि, उनका रिश्ता समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका। 2005 में परवीन 52 वर्ष की आयु में अपने घर में मृत पाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static