टीएमसी सांसद को #SafeHandsChallenge लेना पर भारी
punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 12:06 PM (IST)
टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह हाथ धोने का सही तरीका बताते हुए नजर आ रही है। सोशल मीड़िया पर नुसरत काफी एक्टिव रहती है उनकी हर वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इस बार उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से बचने के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज चल रहा है। जिसे नुसरत ने पूरा किया और उसका वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''चलिए हम सभी एहतियाती कदम उठाते हैं और COVID-19 को रोकने के लिए हर घंटे अपने हाथ धोते हैं। याद रखें पानी बर्बाद न करें। सुरक्षित रहें- अलर्ट रहें।''
लोगों ने नोटिस किया कि नुसरत ने हाथ साफ करते वक्त नल को खुला छोड़ा है। ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने नुसरत को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा, ''आपको साबुन से हाथ धोते वक्त नल बंद करना चाहिए। इससे पानी बचेगा।''
वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''हम देख सकते हैं कि आप हाथ धोते वक्त पानी बरबाद कर रही हैं। कृप्या इस वीडियो को हटाकर दूसरा वीडियो पोस्ट करें।''
इनके अलावा भी अन्य यूजर्स ने नुसरत से पानी बर्बाद न करने की अपील की।
बता दें इससे पहले दीपिका पादुकोण और अऩुष्का शर्मा जैसे सितारों ने भी वीडियो पोस्ट कर लोगों को हाथ धोने के सही तरीके बताए हैं।