सावधान! अब ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी, सरकार ला रही सख्त नियम

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 11:42 AM (IST)

नारी डेस्क: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय जल्द ही एक नया नियम लागू करने जा रहा है, जिसमें अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) पर नेगेटिव यानी ‘डेमेरिट पॉइंट्स’ जोड़े जाएंगे। यदि ये पॉइंट्स एक तय सीमा से ज़्यादा हो गए, तो व्यक्ति का लाइसेंस सस्पेंड या रद्द भी हो सकता है।

क्यों लिया जा रहा है ये फैसला?

सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि जुर्माने बढ़ाने के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई है। हर साल देश में करीब 1.7 लाख से अधिक लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। ऐसे में सरकार को यह महसूस हुआ कि सिर्फ आर्थिक दंड से बात नहीं बनेगी, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने का डर लोगों को ज्यादा सतर्क बनाएगा।

PunjabKesari

कैसे काम करेगा नेगेटिव पॉइंट सिस्टम?

अगर कोई व्यक्ति रेड लाइट जंप करता है, तेज़ गति से गाड़ी चलाता है, या ओवरटेकिंग जैसे खतरनाक काम करता है, तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस पर नेगेटिव पॉइंट्स जुड़ जाएंगे। जब ये पॉइंट्स एक तय सीमा (उदाहरण: 12 पॉइंट्स) से ज्यादा हो जाएंगे, तो लाइसेंस सस्पेंड या रद्द किया जा सकता है। तीन साल में अगर कोई 12 पॉइंट्स पार कर लेता है, तो उसका लाइसेंस एक साल के लिए सस्पेंड किया जाएगा। यदि सस्पेंड होने के बाद फिर से पॉइंट्स जुड़ते हैं, तो लाइसेंस को पांच साल के लिए रद्द किया जा सकता है।

अच्छे ड्राइवरों को भी मिलेगा इनाम

सरकार केवल सजा नहीं देना चाहती, बल्कि अच्छे व्यवहार को भी बढ़ावा देना चाहती है। इसलिए नए सिस्टम में जहां नियम तोड़ने पर डेमेरिट पॉइंट्स मिलेंगे, वहीं नियमों का पालन करने वालों और सड़क पर दूसरों की मदद करने वालों को मेरिट पॉइंट्स भी दिए जाएंगे। इससे लोग ज़िम्मेदारी से ड्राइव करना सीखेंगे।

ये भी पढ़ें: शोध का दावा –कंप्यूटर टाइपिंग करने से नहीं, हाथ से लिखकर बच्चों का माइंड होता है शार्प

किन देशों में पहले से लागू है यह सिस्टम?

यह सिस्टम नया नहीं है। दुनिया के कई विकसित देशों में यह पहले से लागू है जैसे-

ऑस्ट्रेलिया

यूके (ब्रिटेन)

जर्मनी

ब्राजील

फ्रांस

कनाडा

इन देशों में पॉइंट सिस्टम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाती है और समय पर सख्त कार्रवाई की जाती है।

PunjabKesari

एस सुंदर कमेटी की सिफारिश भी शामिल

2011 में बनी एस सुंदर कमेटी ने मोटर व्हीकल एक्ट की समीक्षा करते हुए यही सुझाव दिया था कि-

हर ट्रैफिक उल्लंघन के लिए पॉइंट तय किए जाएं।

अगर कोई तीन साल में 12 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल करता है, तो उसका DL एक साल के लिए सस्पेंड हो।

दोबारा उल्लंघन करने पर उसका लाइसेंस 5 साल के लिए रद्द कर दिया जाए।

DL रिन्यूअल के नियम भी होंगे सख्त

अब सरकार ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने के नियम भी सख्त करने वाली है- अगर किसी व्यक्ति ने ट्रैफिक नियम तोड़े हैं, तो उसे रिन्यूअल से पहले ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। अभी तक रिन्यूअल के समय कोई टेस्ट नहीं लिया जाता था।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी बनेगा नया नियम

मंत्रालय इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए भी अलग नियम ला रहा है-जिन EVs की क्षमता 1,500 वॉट से कम और स्पीड 25 किमी/घंटा से कम है, उनके लिए लर्नर लाइसेंस लेना अनिवार्य किया जाएगा। EVs के लिए अलग से लर्नर लाइसेंस गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि सड़क पर ड्राइविंग करते समय लोग ज्यादा सतर्क और ज़िम्मेदार बनें। नेगेटिव पॉइंट्स सिस्टम से बार-बार नियम तोड़ने वाले लोगों पर लगाम लगेगी और सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।

अगर आप भी वाहन चलाते हैं, तो अब ट्रैफिक नियमों का पालन करना सिर्फ ज़रूरी नहीं, बल्कि अनिवार्य हो गया है – क्योंकि अब गलती की कीमत सिर्फ जुर्माना नहीं, लाइसेंस रद्द होना भी हो सकती है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static