क्या प्रेग्नेंट हैं भारती सिंह? व्लॉग में खुद दिया जवाब, फैंस से मांगी दुआ
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 05:28 PM (IST)

नारी डेस्क: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में नजर आ रही हैं और साथ ही यूट्यूब पर अपने व्लॉग्स और पॉडकास्ट से भी फैंस का दिल जीत रही हैं। लेकिन हाल ही में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।
भविष्यवाणी से शुरू हुई चर्चा
दरअसल, शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में हाल ही में एक भविष्यवाणी की गई थी कि भारती इस साल प्रेग्नेंट हो सकती हैं और उनके घर खुशखबरी आएगी। इसके बाद फैंस के बीच यह सवाल गूंजने लगा कि क्या भारती दोबारा मां बनने वाली हैं?
भारती ने व्लॉग में तोड़ी चुप्पी
भारती सिंह ने इस बारे में खुद ही सफाई दी है। उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग में पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ बैठकर एक सवाल-जवाब सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया। जैसे ही हर्ष ने पूछा, "क्या भारती प्रेग्नेंट हैं?" भारती मुस्कुराईं और खुलकर बोलीं—
"अरे नहीं, बिल्कुल भी प्रेग्नेंट नहीं हूं मैं।"
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिला को जरूर जाननी चाहिए प्रेमानंद जी महाराज की ये 4 बातें
2025 में बनना चाहती हैं दोबारा मां
भारती ने आगे कहा, “मैं चाहती हूं कि 2025 में मैं प्रेग्नेंट हो जाऊं। गोला अब 3 साल का हो गया है, तो अब सही समय है। आप सब दुआ कीजिए कि जल्द ही एक और गोला या गोली आ जाए।” यानी फिलहाल भारती गर्भवती नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह इस साल फिर से मां बनने का सपना देख रही हैं और फैंस से इसके लिए दुआ मांग रही हैं।
क्या पहले भी बताया था?
भारती ने यह भी याद दिलाया कि जब उनका बेटा गोला सिर्फ साढ़े 3 महीने का था, तब भी उन्होंने इसी तरह के सवालों का जवाब दिया था। और अब तीन साल बाद वो दोबारा ये सवाल-जवाब सेशन कर रही हैं।
इस तरह, भारती सिंह ने अपने चिर-परिचित मजेदार और साफ अंदाज में दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने फैंस से दुआ भी मांगी है कि अगले साल उनके घर फिर से किलकारी गूंजे।