भारती सिंह हुईं भावुक, पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख और डर
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:25 AM (IST)

नारी डेस्क: कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में अपने एक व्लॉग के जरिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा दुख और डर जताया है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें कश्मीर जैसी जगहों पर जाने से डर लगने लगा है, जबकि पहले यह जगहें उन्हें बहुत प्रिय थीं।
क्या हुआ पहलगाम में?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में ज्यादातर आम नागरिक थे। इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।
व्लॉग में छलके भाव – उड़ान में भी रोईं भारती
भारती सिंह ने अपने दुबई ट्रिप पर आधारित व्लॉग में वीडियो की शुरुआत इसी आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए की। उन्होंने कहा कि-“मैं पिछले कुछ दिनों से बहुत उदास हूं। इंस्टाग्राम पर पहलगाम और कश्मीर से जुड़ी जो वीडियो और पोस्ट देखी हैं, उसने मेरा दिल तोड़ दिया है।”
भारती ने बताया कि वह फ्लाइट में भी रोईं और रात को कई बार उनकी आंखें भर आईं। उन्हें खासकर छोटे मासूम बच्चों की हालत देखकर बहुत दुख हुआ।
पहले कश्मीर जाना खुशी की बात होती थी
भारती ने अपने वीडियो में बताया कि उनका परिवार हर साल माता वैष्णो देवी की यात्रा करता था और इसे बहुत पवित्र और खास मानता था। लेकिन अब जो हालात हो रहे हैं, उससे उन्हें डर लगने लगा है।
“हर मिडिल क्लास फैमिली कभी न कभी देश के किसी हिस्से में घूमने का प्लान बनाती है। पहले कश्मीर और वैष्णो देवी जैसी जगहें हमारी पसंद होती थीं, लेकिन अब वहां जाने से डर लगता है।”
उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि आम लोग बहुत अच्छे होते हैं, पर हालात डराने वाले हैं।
बॉलीवुड भी आया साथ
इस हमले के बाद शाहरुख खान, सलमान खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट और अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया है। सभी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।