डांस के नशे में चूर – ट्रैफिक की परवाह नहीं, Road के बीच लड़कियों ने किया डांस, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 09:37 AM (IST)

नारी डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ इस कदर बढ़ गई है कि लोग अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना खतरनाक हरकतें करने लगे हैं। पब्लिक प्लेस नहीं, पब्लिक प्रॉब्लम बनती जा रही हैं सोशल मीडिया रील्स...ऐसा ही एक मामला पंजाब के लुधियाना से सामने आया है, जहां दो लड़कियों ने व्यस्त सड़क के बीच डांस कर इंस्टाग्राम Reel बना डाली।
क्या हुआ था?
यह घटना लुधियाना के ग्यासपुरा चौक की बताई जा रही है। 17 अप्रैल को पोस्ट हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर के नीचे दो युवतियां सड़क के बीच खड़ी होकर डांस कर रही हैं। उनके आसपास से लगातार कारें, बाइक, ट्रक और ऑटो गुजर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है।
डांस के नशे में चूर – ट्रैफिक की परवाह नहीं, ट्रैफिक के बीच लड़कियों ने किया डांस, देखें VIral Video😁😁😁😁
— Nari (@NariKesari) April 19, 2025
.
.
.#Ludhiana #trafficdancevideo #ViralVideos #ViralInstagram pic.twitter.com/30Adbfrw9F
वीडियो में एक लड़की ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस में है और दूसरी गुलाबी ट्रेडिशनल कपड़ों में। दोनों ने सड़क को ही स्टेज बना लिया और ट्रैफिक के बीच रील बनाना शुरू कर दिया।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की नाराज़गी साफ़ दिखने लगी। किसी ने कहा – "ये Reel नहीं, महामारी है!" तो किसी ने इसे "पब्लिक न्यूइसेंस" बताया और तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। कई यूजर्स ने इसे "सिविक सेंस की मौत" बताया और सवाल उठाया कि क्या लाइक्स और व्यूज के लिए अब लोग जान जोखिम में डालेंगे?
पुलिस का क्या कहना है?
लुधियाना ट्रैफिक पुलिस के एसीपी गुरप्रीत सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"सड़क पर इस तरह की शूटिंग करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है। वीडियो की जांच की जा रही है और जिन लड़कियों ने यह हरकत की है, उनकी पहचान की जा रही है।"
डांस के नशे में चूर – ट्रैफिक की परवाह नहीं, ट्रैफिक के बीच लड़कियों ने किया डांस, देखें VIral Video😁😁😁😁
— Nari (@NariKesari) April 19, 2025
.
.
.#Ludhiana #trafficdancevideo #ViralVideos #ViralInstagram pic.twitter.com/30Adbfrw9F
True Scoop की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।
सड़कें आम लोगों की सुरक्षा और यातायात के लिए होती हैं, न कि इंस्टाग्राम रील्स के शूट के लिए। ऐसे कारनामे न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि यह दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की चाह इतनी भी ना हो कि ज़िंदगी की कीमत चुकानी पड़े।