मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 11:37 AM (IST)

मुंह के छाले कैसे ठीक करे : पेट में गड़बड़ी होने के कारण छाले में छाल हो जाते हैं। इस वजह से न तो भूख लगती है और न ही कुछ खाया जाता है। कई बार तो दवाइयों से भी आराम नहीं मिलता। इस परेशानी से राहत पाने के लिए घरेलू उपचार बेहद कारगर है। जिससे आपको जल्दी आराम मिलेगा।
मुंह के छालों से राहत पाने के घरेलू नुस्खे
हल्दी
एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी डालकर इसे मिक्स कर लें और इससे गरारे करें। दिन में 2-3 बार कुल्ला करने से मुंह के छाले दूर हो जाते है।
देसी घी
रात को सोने से पहले शुद्ध देसी घी को छालों पर लगा लें। सुबह तक छाले दूर हो जाएंगे।
नमक
1 गिलास पानी में थोड़ा सा नमक डालकर इससे कुल्ला करें। छालों से राहत मिलेगी। इसका 1-2 दिन लगातार इस्तेमाल करें।
शहद
छालों से छुटकारा पाने में शहद भी बेहद कारगर उपाय है। दिन में 3-4 बार छालों पर शहद लगाएं। इससे छाले बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।
बर्फ
मुंह के छालों से राहत पाने के लिए बर्फ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बर्फ की एक छोटी टुकड़ी को छालों पर रगड़े। दिन में 4-5 बार ऐसा करें। आराम मिलेगा।