बाहर निकला पेट करना है अंदर? तो अपनाएं ये सुबह की 5 आदतें
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 02:19 PM (IST)

नारी डेस्क: आज के समय में फिट रहना और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना हर किसी की ज़रूरत बन गई है। खासकर पेट के आसपास जमा चर्बी न केवल आपकी पर्सनालिटी पर असर डालती है, बल्कि यह कई गंभीर बीमारियों की वजह भी बन सकती है। मोटापा, डायबिटीज, हार्ट डिजीज और हाई बीपी जैसी परेशानियां आमतौर पर पेट की चर्बी से ही जुड़ी होती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पेट अंदर रहे और शरीर चुस्त-दुरुस्त बना रहे, तो आपको सुबह की कुछ अच्छी आदतों को अपनाना शुरू करना चाहिए। यहां हम बता रहे हैं ऐसी 5 असरदार आदतें, जिन्हें रोज़ सुबह अपनाकर आप अपने पेट की चर्बी को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं।
सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीने की आदत डालें
सुबह उठकर सबसे पहले खाली पेट गुनगुना पानी पीना एक बेहद कारगर आदत मानी जाती है। यह शरीर को डिटॉक्स करता है और मेटाबॉलिज्म को तेज़ करता है। जब मेटाबॉलिज्म तेज़ होगा, तो शरीर की फैट बर्निंग प्रक्रिया भी तेज़ होगी। आप चाहें तो इसमें थोड़ा नींबू का रस या शहद मिलाकर इसका असर और बढ़ा सकते हैं। यह छोटी सी आदत पेट की चर्बी घटाने में आपकी मदद कर सकती है, साथ ही त्वचा को भी हेल्दी बनाती है।
सुबह की वॉक या जॉगिंग जरूर करें
अगर आप पेट की चर्बी घटाना चाहते हैं, तो सुबह की सैर या जॉगिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। रोज़ाना कम से कम 30 मिनट की तेज़ वॉक या हल्की दौड़ करने से शरीर की अतिरिक्त कैलोरी बर्न होती है। वॉक करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और पूरे शरीर में एनर्जी बनी रहती है। इससे न सिर्फ वजन कम होता है बल्कि मानसिक तनाव भी कम होता है। सुबह की ताज़ी हवा और शांत वातावरण में चलना मानसिक शांति भी देता है।
योग और प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
योग और प्राणायाम ना सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी आपको फिट रखते हैं। पेट की चर्बी घटाने के लिए कपालभाति, अनुलोम-विलोम और सूर्य नमस्कार बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं। ये योगासन पेट की मांसपेशियों पर सीधा असर करते हैं और पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करते हैं। हर सुबह सिर्फ 15-20 मिनट इन अभ्यासों को देने से आप कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस कर सकते हैं। शुरुआत में किसी योग गुरु की सलाह से करें, ताकि तकनीक सही हो और चोट का खतरा न हो।
ये भी पढ़े: दिल की बीमारी से दुनियाभर में 3.5 लाख मौतें, रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली वजह
प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करें
कई लोग वजन घटाने के चक्कर में नाश्ता करना छोड़ देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। सुबह का नाश्ता दिन का सबसे जरूरी भोजन होता है। प्रोटीन युक्त नाश्ता न केवल आपको दिनभर एनर्जी देता है, बल्कि शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी एक्टिव बनाए रखता है। नाश्ते में आप अंडा, ओट्स, स्प्राउट्स, पनीर, या मूंग दाल का चीला शामिल कर सकते हैं। इस तरह का हेल्दी नाश्ता पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और अनहेल्दी स्नैक्स खाने से रोकता है।
पानी से भरपूर फलों का सेवन करें
गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी होता है। सुबह के नाश्ते के साथ या पहले आप ऐसे फल खा सकते हैं जिनमें पानी की मात्रा अधिक हो जैसे तरबूज, खीरा, संतरा। ये फल न सिर्फ शरीर को ठंडक देते हैं, बल्कि फाइबर से भरपूर होते हैं, जिससे पाचन सुधरता है और वजन कंट्रोल में रहता है। आप चाहें तो इन फलों का सलाद भी बना सकते हैं और स्वाद के लिए थोड़ा काला नमक और नींबू भी डाल सकते हैं।
पेट की चर्बी को कम करना कोई एक दिन का काम नहीं है, लेकिन सही आदतों को रोज़ अपनाकर आप इस लक्ष्य को जरूर हासिल कर सकते हैं। ये पांच आदतें न सिर्फ आपके पेट को अंदर करेंगी, बल्कि आपको शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाए रखेंगी। आज से ही अपने रूटीन में इन बदलावों को शामिल करें और कुछ ही हफ्तों में अपने शरीर में सकारात्मक अंतर देखें।