Pahalgam Attack को लेकर Dipika-Shoaib पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- शर्म करो और निकलो यहां से!

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:35 PM (IST)

नारी डेस्क: पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जिसमें कई बेकसूर लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बॉलीवुड नगरी में भी इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है। वही टीवी की जोड़ी दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम इस समय लोगों की निशाने पर आ गए हैं।

PunjabKesari

दरअसल , शोएब और दीपिका भी अपने बेटे के साथ कश्मीर पहलगाम वेकेशन पर थे। उनके fans को हमले के बाद उनकी चिंता हो रही थी। शोएब ने इंस्टा पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने fans को जानकारी देते हुए कहा कि ‘हम सब सेफ हैं, आज सुबह ही कश्मीर से निकल गए थे’ लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में कुछ ऐसा लिख दिया कि यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह दिल्ली सुरक्षित पहुँच गए हैं। आप सबका शुक्रिया। Next Vlog Coming soon ।

व्लॉग से जुड़ी ये लाइन सुनकर लोग भड़क गए और उन्हें खरी-खोटी सुनाते दिखे।

एक यूज़र ने लिखा- लोग मर रहे हैं और इन्हें व्लॉग से फुर्सत नही।

PunjabKesari

एक ने लिखा-व्लॉग की पड़ी है…Shameless

PunjabKesari

एक ने लिखा- निकल यहाँ से… इतने लोग मर गये और ये कह रहा है कि New vlog coming soon।

PunjabKesari

एक ने लिखा-मुस्लिम हो वैसे भी नही मारते तुम्हें।

PunjabKesari

एक ने लिखा- ये बस अपनी सोचते है

एक ने कहा- इनके व्लॉग देखना बंद करो और अनफॉलो करो।

एक ने कहा-सच में बहुत शर्म की बात है कि ये कह रहा है न्यू Vlog coming soon। उन लोगों के लिए दुःख जो इस हमले  मारे गये।

जहां पूरा देश इस हमले  में मारे गये लोगों के लिए सांत्वना प्रगट कर रहा है वही शोएब दीपिका का ये बात करना लोगों को रास नहीं आया।

इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static