आतंकवादियों की पत्नियों को भी देश से निकाला बाहर, सालों से रह रही थी कश्मीर में

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:33 PM (IST)

नारी डेस्क: अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पूर्व कश्मीरी आतंकवादियों से विवाहित 60 पाकिस्तानी महिलाओं को अटारी-वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है। इन महिलाओं को श्रीनगर, बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बडगाम और शोपियां जिलों से उठाया गया और बसों में भरकर पंजाब ले जाया गया, जहां से उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया। अधिकांश महिलाएं पूर्व आतंकवादियों के लिए 2010 की पुनर्वास नीति के तहत कश्मीर में दाखिल हुई थीं।

 

यह भी पढ़ें: सलमान खान के बाद अब अंकिता लोखंडे ने भी पहलगाम हमले को लेकर लिया बड़ा फैसला


इसके अलावा, 11 पाकिस्तानी नागरिक, जो लगभग 45 साल पहले वैध वीजा पर भारत में दाखिल हुए थे और मेंढर और पुंछ में अवैध रूप से रह रहे थे, उन्हें भी वापस भेज दिया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने-अपने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें तुरंत हटाने और निर्वासित करने का निर्देश दिया था। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय सहित 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। 
 

यह भी पढ़ें: पहलगाम में घूम रहे पर्यटकों का जोश दिखा हाई
 

आतंकवादियों के कायराना कृत्य से पूरा देश आक्रोशित था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हत्याओं पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि आतंकवादियों, उनके आकाओं और समर्थकों का दुनिया के छोर तक पीछा किया जाएगा और उनका शिकार किया जाएगा।  हाल ही में त्राल और बिजबेहरा इलाकों में आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के दो घरों को ध्वस्त कर दिया गया। ये दोनों आतंकवादी पहलगाम हत्याकांड में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी समूह का हिस्सा थे। सुरक्षा बलों ने अब तक 10 आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है, जो कथित तौर पर अभी भी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं। सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने सर्वसम्मति से इस नृशंस आतंकवादी हमले की निंदा की और इस पर एक प्रस्ताव पारित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static