लो, मर गया तुम्हारा बेटा" – जमीन के झगड़े में पड़ोसी ने ली 5 साल के मासूम की जान

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:44 AM (IST)

नारी डेस्क: बिहार के बेगूसराय जिले से एक बहुत ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जमीन के झगड़े में एक 5 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यह घटना बेगूसराय के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव, वार्ड नंबर-14 की है। मृतक बच्चे की मां, रिंकू देवी ने रोते हुए बताया कि जब उनका बेटा गोलू बाहर गया था, तभी पड़ोसी बालकृष्ण उसे मारकर घर लाया। बालकृष्ण ने बच्चे का शव उनकी मां को सौंपते हुए कहा – "लो, तुम्हारा बच्चा मर गया।" यह सुनकर रिंकू देवी और पूरा परिवार सदमे में आ गया।

जमीन को लेकर चल रहा था पुराना झगड़ा

रिंकू देवी और उनके पति अनमोल सिंह का अपने ही पड़ोसी बालकृष्ण सिंह से जमीन को लेकर पिछले 5 सालों से झगड़ा चल रहा था। यह झगड़ा 2 कट्ठा 15 धूर जमीन को लेकर था और मामला कई बार कोर्ट और सरकारी अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है।

PunjabKesari

रिंकू देवी ने आरोप लगाया है कि बालकृष्ण उन्हें और उनके परिवार को पहले भी धमकाता रहा है। वो अक्सर मारपीट करता था और पुलिस में होने की वजह से खुद को बहुत ताकतवर समझता था।

ये भी पढ़े: बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहा परिवार हादसे का शिकार, चार की मौत

मासूम गोलू सिर्फ बिस्किट लेने गया था

रिंकू देवी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे गोलू को 10 रुपये देकर पास की दुकान से बिस्किट लाने भेजा था। बच्चा कुछ ही दूरी पर गया था क्योंकि बालकृष्ण का घर उनके घर के बिल्कुल बगल में ही है। इसी दौरान बालकृष्ण ने गोलू को पकड़ लिया और इतनी बेरहमी से मारा कि मासूम के शरीर से पेशाब तक निकल गया। परिवार का आरोप है कि बालकृष्ण ने पहले ही धमकी दी थी, “पति को छोड़ देंगे, अब बच्चे को मारेंगे।”

बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था – बीमारी की कोई बात नहीं

परिजनों ने यह भी कहा कि गोलू को किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। वह बिल्कुल ठीक और स्वस्थ बच्चा था। उनका मानना है कि बच्चे की मौत पूरी तरह से साजिश और दुश्मनी का नतीजा है। घटना के बाद आरोपी बालकृष्ण मौके से फरार हो गया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया।

PunjabKesari

पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी किसी को दोषी ठहराना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बच्चे की मौत किस कारण हुई और कैसे।

परिवार की तहरीर पर होगी कड़ी कार्रवाई – पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि बच्चे की मौत के पीछे जो भी सच्चाई होगी, वो जांच के बाद सामने आ जाएगी। परिवार की ओर से जो भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस गहराई से इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static