टीवी स्टार कुशाल टंडन का पाकिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब…वायरल हुई पोस्ट
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 04:05 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की हर ओर चर्चा हो रही है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया गया है, जिसे लेकर कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्रिटीज़ ने सेना की सराहना की है। इसी कड़ी में टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने भी खुलकर भारतीय सेना और भारत का समर्थन किया है।
कुशाल टंडन की पोस्ट ने बटोरी सुर्खियां
कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट के ज़रिए उन्होंने भारतीयों के देशभक्ति के नज़रिए और उस पर होने वाली आलोचना पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने लिखा- "अगर पाकिस्तानी पाकिस्तान को प्यार करें तो देशभक्त, और भारतीय भारत को प्यार करें तो अंधभक्त! मुस्लिम इस्लाम को फॉलो करे तो धर्म, हिंदू सनातन धर्म को फॉलो करे तो अंधभक्त। मुस्लिम कांग्रेस, टीएमसी, AIMIM, एसपी को सपोर्ट करें तो ठीक, लेकिन हिंदू BJP को सपोर्ट करें तो अंधभक्त?"
कुशाल ने आगे लिखा
"सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग या गालियों से अपने चरित्र को मत बदलो। हमें अपने स्वाभिमान पर गर्व करना चाहिए, अपने मूल और जड़ों को पहचानना चाहिए। अपने पूर्वजों को याद करो, वे हमें देख रहे होते हैं।"
यूज़र्स ने किया समर्थन, मिल रही तारीफें
कुशाल की इस पोस्ट को यूज़र्स ने सराहा है। एक यूज़र ने लिखा, "दिल जीत लिया भाई, हम सेलेब्रिटीज से ऐसी उम्मीद नहीं करते, लेकिन आप ने सच बोल दिया।" वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, "क्या बोला आपने, बहुत सही बात कही है।"
तुर्की की ट्रिप रद्द करने का फैसला
कुशाल टंडन ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी मां और उनके दोस्तों ने तुर्की की अपनी प्लान की गई यात्रा को रद्द कर दिया है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि तुर्की ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था और भारत के खिलाफ एयरस्ट्राइक की आलोचना की थी।
कुशाल ने लिखा- "मेरी मां और उनकी सहेलियां अगले महीने तुर्की जाने की तैयारी में थीं, लेकिन अब उन्होंने अपनी पूरी ट्रिप कैंसिल कर दी है। यहां तक कि होटलों और एयरलाइंस से कोई रिफंड भी नहीं मिला है। याद रखें, आप अपना काम अच्छे से करें।"
ये भी पढ़ें: हिना खान का पाकिस्तान को करारा जवाब: धमकियों के बावजूद अपने देश के साथ खड़ी
विशाल मिश्रा का भी विरोध
सिर्फ कुशाल ही नहीं, मशहूर सिंगर विशाल मिश्रा ने भी तुर्की और अजरबैजान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे अब कभी भी इन देशों में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे।
तुर्की और अजरबैजान का भारत विरोधी बयान
गौरतलब है कि 8 मई को तुर्की और अजरबैजान ने आधिकारिक बयान जारी कर भारत के एयरस्ट्राइक की निंदा की थी और पाकिस्तान के समर्थन में खड़े नजर आए थे। इसी के बाद भारतीय नागरिकों और सेलेब्स की ओर से इन देशों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की जा रही है।
कुशाल टंडन की इस पोस्ट और तुर्की के बहिष्कार की खबर से साफ है कि अब सेलेब्रिटी भी देश के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके विचार को न केवल सराहा जा रहा है बल्कि यह भी दिख रहा है कि जनता अब अपनी भावनाओं के साथ खड़े होने वाले चेहरों की कद्र कर रही है।