बिकनी वैक्स करवाने जा रही हैं तो पहले जान लें ये 8 जरूरी बातें

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 01:47 PM (IST)

त्वचा के अनचाहें बालों को हटाने के लिए लड़कियां वैक्सिंग का सहारा लेती है। वहीं प्राइवेट पार्ट के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां बिकनी बैक्स करवाती है लेकिन बिकनी वैक्स को लेकर कई लड़कियों में मन में डर और सवाल होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बिकनी वैक्स से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जो हर लड़की को पता होनी चाहिए।

 

बिकनी वैक्स से जुड़ी जरूरी बातें
ना हो कोई कट या रैशेज

वैक्स करवाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि प्राइवेट पार्ट में किस तरह इंफैक्शन, कट या रैशेज ना हो। दरअसल, इससे ना सिर्फ हॉट वैक्स अप्लाई करने में परेशानी होती है बल्कि यह आपकी समस्या ोकोऔर भी बढ़ सकता है।

PunjabKesari

एक्सपर्ट से ही करवाएं वैक्स

अक्सर लड़कियां वैक्स करवाने के लिए किसी भी पार्लर चली जाती है, जोकि गलत है। वैजाइना शरीर का सबसे नाजुक अंग है इसलिए बिकनी वैक्स किसी एक्सपर्ट से ही करवाएं।

पीरियड से पहले ना करवाएं

पीरियड से कुछ दिन पहले बिकनी वैक्स ना करवाएं क्योकि इन दिनों आपकी स्किन बहुत सेंसटिव होती है। इस वक्त पर बिकनी वैक्स करवाने से आुपको असहनीय दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

PunjabKesari

बालों की लेंथ का रखें ध्यान

वैक्स करवाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि बालों की ग्रोथ ज्यादा ना हो। इससे आपको ज्यादा दर्द होता है। ऐसे में आप वैक्सिंग करवाने से पहले ट्रीमिंग कर सकती हैं।

रेडनेस से ना घबराएं

कई बार वैक्सिंग के बाद प्राइवेट पार्ट में रेडनेस या इचिंग हो जाती है लेकिन इससे घबराए नहीं। वैक्सिंग के बाद ऐसा होना नार्मल है। इसे कम करने के लिए मॉइचराइजर का इस्तेमाल करें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वो खुशबूदार ना हो।

वैक्स से पहले खाएं पैरासिटामॉल

बिकनी वैक्सिंग करवाने से आधा घंटा पहले पैरासिटामॉल टैबलेट खा लें। इससे दर्द का अहसास कम होगा।

PunjabKesari

एक्सरसाइज ना करें

कसरत करते वक्त शरीर से बहुत सारा पसीना निकलता है, जिससे बाल आसानी से जड़ से नहीं निकलते। ऐसे में एक्सरसाइज करने के तुरंत बाद वैक्सिंग ना करवाएं।

नहाकर करवाएं वैक्सिंग

वैक्स करवाने पार्लर जा रही हैं तो हमेशा नहाकर ही जाएं लेकिन स्किन पर साबुन की बजाए बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें। इससे बाल आसानी से उतर जाएंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static