घर में शिवलिंग लाने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो खुश होने की बजाय नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:00 PM (IST)

नारी डेस्क:  सावन के पावन महीने में बहुत से लोग शिवलिंग को घर में स्थापित करना चाहते हैं। वैसे तो घर में शिवलिंग रखना एक शुभ और आध्यात्मिक कार्य माना जाता है, लेकिन इसके कुछ विशेष नियम और मर्यादाएं होती हैं। अगर इन नियमों का पालन न किया जाए, तो लाभ की जगह अनजाने में दोष भी लग सकते हैं। आइए  समझते हैं इसके बारे में विस्तार से। 
PunjabKesari

क्या घर में शिवलिंग रखना चाहिए?

घर में शिवलिंग रखा जा सकता है, लेकिन कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। शिवलिंग को अनंत ब्रह्मांड का प्रतीक माना जाता है और यह अत्यंत शक्तिशाली ऊर्जा का स्रोत है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पूजा के लिए शिवलिंग का आकार अधिक छोटा और सटीक होना चाहिए। अधिकतम 1 अंगुल (लगभग 1.5 इंच या 3 सेमी) से बड़ा शिवलिंग घर में नहीं रखना चाहिए। अगर बहुत बड़ा शिवलिंग रखा जाए तो उसकी विधिवत पूजा, अभिषेक और नियमों का पालन करना आवश्यक होता है, जो घर पर कठिन हो सकता है।


किस धातु या पत्थर का शिवलिंग रखना चाहिए घर में 

पारद शिवलिंग सबसे शुभ और प्रभावशाली माना जाता है, यह घर के लिए  सबसे उत्तम है। इसके अलावा नर्मदा नदी से प्राप्त नर्मदेश्वर शिवलिंग भी बेहद पवित्र माना जाता है। वहीं कृष्ण शिला (ब्लैक स्टोन) जो आमतौर पर मंदिरों में स्थापित होता है इसका छोटा रूप घर में रखा जा सकता है। कांस्य, पीतल के शिवलिंग भी  पूजा के लिए उपयुक्त, लेकिन पत्थर के शिवलिंग को अधिक प्राथमिकता दी जाती है।

PunjabKesari
घर में शिवलिंग रखने के नियम

-शिवलिंग की रोज पूजा, जल या दूध से अभिषेक, बेलपत्र, धतूरा अर्पित करना आवश्यक है।
-शिवलिंग को उत्तर या उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में रखें। यह दिशा शिव की मानी जाती है।
-अकेले शिवलिंग न रखे शिवलिंग के साथ नंदी जी, जल पात्र और सर्प की मूर्ति भी रखें।
-अभिषेक का जल घर में इधर-उधर न जाए, एक जल पात्र में संग्रह करें।
-कई लोग शिवलिंग को घर में रखते हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाते , यह भी मान्य है।
-अगर नियमित पूजा संभव न हो, तो शिवलिंग न रखें, केवल शिव-पार्वती चित्र रखें।
-शिवलिंग को अकेले छूकर न छोड़ें, पूजा के समय शुद्धता रखें।
-सोमवार को शिवलिंग स्थापित करना और अभिषेक करना सबसे शुभ माना जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static