कम खर्च में बनाएं लिविंग रूम को खूबसूरत, जानें आसान डेकोरेशन टिप्स

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 05:27 PM (IST)

नारी डेस्क: घर का सबसे अहम हिस्सा होता है लिविंग रूम। यही जगह है जहाँ मेहमानों का स्वागत होता है, परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताया जाता है और यह आपके घर की पहली छाप भी छोड़ता है। इसलिए लिविंग रूम को सुंदर और आरामदायक बनाना बहुत जरूरी है। अगर आपको भी लगता है कि आपका लिविंग रूम थोड़ा पुराना और नीरस हो गया है और आप उसे नए अंदाज में सजाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम कुछ ऐसे आसान और बजट में रहने वाले डेकोरेशन टिप्स बताएंगे, जो आपके लिविंग रूम को नया और खुशनुमा बना देंगे।

दीवारों को दें नया रूप

किसी भी कमरे की दीवारें उस कमरे का मूड सेट करती हैं। आप लिविंग रूम की दीवारों को हल्के पेस्टल रंगों से पेंट कर सकते हैं, जो देखने में बहुत सुकून देने वाले होते हैं। अगर पेंटिंग संभव न हो तो वॉलपेपर का भी इस्तेमाल करें। आजकल वॉल आर्ट और पेंटिंग्स बहुत ट्रेंड में हैं, इन्हें दीवार पर लगाकर आप रूम का लुक बदल सकते हैं।

PunjabKesari

कुशन और कर्टेन से बदलाव लाएं

लिविंग रूम का सोफा या चेयर बदलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन कुशन कवर और पर्दे आसानी से बदले जा सकते हैं। ब्राइट और कंट्रास्टिंग रंगों के कुशन कवर चुनें जो पूरे कमरे को ताजगी दें। साथ ही पर्दों के कपड़े मौसम के हिसाब से बदलें। गर्मियों में कॉटन और सर्दियों में सिल्क या वेलवेट बेहतर विकल्प हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: इस मानसून भी सीलन से खराब ना हो जाए दीवार, समय पर कर लो ये 5 काम

घर में पौधे लगाएं

पौधे न सिर्फ हवा को साफ करते हैं बल्कि आपके घर को नेचुरल और फ्रेश लुक भी देते हैं। आप इंडोर प्लांट्स जैसे मनी प्लांट, स्नेक प्लांट या एरेका पाम लिविंग रूम में रख सकते हैं। छोटे पौधों को आप कॉर्नर टेबल या खिड़की के पास सजाकर भी सुंदरता बढ़ा सकते हैं।

PunjabKesari

लाइटिंग का करें कमाल

अच्छी लाइटिंग से भी कमरे का माहौल पूरी तरह बदल जाता है। आप वॉर्म येलो लाइट्स का इस्तेमाल करें जो रूम को आरामदायक और inviting बनाती हैं। फर्श पर लैंप रखें या फेयरी लाइट्स लगाएं। साथ ही, मुख्य लाइट के साथ साइड लैंप्स का इस्तेमाल करें ताकि लिविंग रूम का लुक स्टाइलिश बने।

PunjabKesari

पर्सनल टच के लिए एक्सेसरीज जोड़ें

अपने लिविंग रूम को खास बनाने के लिए फोटो फ्रेम्स, कैंडल स्टैंड, बुक शेल्फ़ या हस्तनिर्मित आर्ट पीस लगाएं। ये चीजें आपके घर की सजावट में एक पर्सनल टच जोड़ती हैं और आपके व्यक्तित्व को दर्शाती हैं।

PunjabKesari

लिविंग रूम को नया और स्टाइलिश बनाना कोई महंगा या कठिन काम नहीं है। बस थोड़ी सी क्रिएटिव सोच, सही आइडियाज और बजट के अंदर काम करके आप अपने लिविंग रूम को खूबसूरत और आरामदायक बना सकते हैं। तो अब देर न करें, इन सजावट के आसान टिप्स को अपनाएं और अपने घर को नया और फ्रेश लुक दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static