शादी में हो रही है देरी? सावन के सोमवार को जरूर करें ये अचूक उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:32 PM (IST)

नारी डेस्क: सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है। यह हिंदू पंचांग का पांचवां महीना होता है और बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस माह में शिव जी की पूजा-अर्चना, व्रत और जलाभिषेक करने से विशेष फल मिलता है। खासकर सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है। अगर किसी व्यक्ति के विवाह में देरी हो रही हो या विवाह के कार्यों में बार-बार अड़चनें आ रही हों, तो सावन में कुछ विशेष उपाय करने से लाभ मिल सकता है। सावन के सोमवार के दिन ये उपाय करने से शादी में आ रही अड़चनें दूर हो सकती हैं और जीवन में सुख-शांति भी बनी रहती है।

विवाह में हो रही देरी? करें ये उपाय

शिवलिंग का जलाभिषेक करें: हर सोमवार को शिवलिंग पर गंगाजल, दूध और दही से जलाभिषेक करें। यह उपाय भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है।

सोमवार का व्रत रखें: सावन में हर सोमवार को व्रत रखें और मन में अपनी मनोकामना शिव जी के सामने रखें। भोलेनाथ और माता पार्वती जल्दी प्रसन्न होते हैं और इच्छाएं पूरी करते हैं।

PunjabKesari

इत्र और कुमकुम अर्पित करें: सावन में 10 दिनों तक शिवलिंग पर इत्र चढ़ाएं और शिव जी के साथ माता पार्वती को सिंदूर और कुमकुम अर्पित करें। इससे वैवाहिक सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

पांच नारियल चढ़ाएं और मंत्र जाप करें: सावन सोमवार को शिवलिंग पर पांच नारियल चढ़ाएं। इसके साथ "ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करता है।

ये भी पढ़े: सावन में ऐसे करें शिवलिंग की पूजा और अपनाएं ये जरूरी सावधानियां, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

कन्याओं के लिए विशेष उपाय

विवाह में देरी से परेशान कुंवारी कन्याएं सावन सोमवार के दिन एक बाल्टी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान करें। स्नान के बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें। इससे जल्दी विवाह के योग बनने लगते हैं और अच्छा वर प्राप्त होता है।

लड़कों के विवाह के लिए उपाय

जिन लड़कों की शादी में बार-बार अड़चन आ रही हो, वे सावन के सोमवार को शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं। यह उपाय विवाह के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करता है और शीघ्र शुभ समाचार मिल सकता है।

PunjabKesari

सावन में कौन से रंग के कपड़े पहनें?

सावन के महीने में पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है। विशेष रूप से विवाह योग्य युवक और युवतियों के लिए यह रंग सौभाग्य और शुभता को बढ़ाता है।

सावन का महीना शिव भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर होता है। इस पावन माह में श्रद्धा और भक्ति से किए गए उपाय निश्चित ही आपके जीवन की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। विशेषकर विवाह में आ रही देरी या अड़चनों को दूर करने के लिए सावन के सोमवार को किए गए ये उपाय अत्यंत प्रभावशाली माने गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static