सुशांत की मौत पर करण और आलिया ने जताया दुख, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 02:46 PM (IST)

दुनिया को अलविदा कह गए बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन का हर किसी को बेहद दुख है। हर कोई इस सोच में है कि आखिर सुशांत ने आत्महत्या क्यों की। सोशल मीडिया पर शेयर की गई हर किसी की पोस्ट में यही सवाल है। इसी बीच करण जौहर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। करण और आलिया ने जब सुशांत के निधन पर दुख जताया तो यूजर्स भड़क उठे। 

जब करण और आलिया ने सुशांत के निधन पर सोशल मीडिया के जरिये शोक व्यक्त किया तो लोगों ने उन्हें एक पुराने वीडियो की याद दिलाई। जिसमें लोगों ने आलिया और करण पर सुशांत का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। 

करण जौहर ने किया ट्वीट

करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'आपके साथ संपर्क में न रहने के लिए मैं दोषी हूं। मुझे लगता है कि आपको कुछ ऐसे लोगों की जरूरत थी जिनसे आप अपनी बातें शेयर कर पाते...लेकिन मैं इस बात को समझ नहीं पाया...यह गलती मैं दोबारा नहीं करूंगा...हम बहुत ही शोर-शराबे और उर्जा से भरे लेकिन एकाकीपन से भरे समय में रहते हैं। हमारे में से कुछ लोग इस सन्नाटे के आसानी से शिकार बन जाते हैं। हमें न सिर्फ रिश्ते बनाने की जरूरत है बल्कि इन्हें बनाए रखने की भी जरूरत है...आपकी प्यारी मुस्कान और आपका गले लगाना हमेशा याद आएंगे।'

 

करण की इस पोस्ट पर कई फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। किसी ने उन्हें 'Hypocrite' कहा, तो किसी ने उन्हें नेपोटिज्म का प्रमोटर कह दिया। यहां देखिए करण जौहर किस तरह यूजर्स ने किया ट्रोल...

 

 

 

 

आलिया भट्ट ने किया ट्वीट

वहीं आलिया के ट्वीट पर भी लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुना डाली। आलिया भट्ट ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैं सदमे में हूं। मैं जितना इस बारे में सोचूं, लेकिन मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं पूरी तरह टूटी हुई हूं। आप हमें जल्दी छोड़कर चले गए। हम लोग आपको मिस करेंगे। मेरी संवेदनाएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।' 

 

आलिया भट्ट के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इन ट्वीटस में देखिए आलिया पर किस तरह फूटा लोगों का गुस्सा...

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

Recommended News

static