भारत में फिर बढ़े कोविड केस, अमेरिका में हर हफ्ते 350 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 03:12 PM (IST)

 नारी डेस्क: कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया भर में चिंता का कारण बन रहा है। भारत में जहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं अमेरिका से भी एक चौंकाने वाली खबर आई है। वहां हर हफ्ते औसतन 350 लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण की वजह से हो रही है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

अमेरिका में क्यों बढ़ रही हैं मौतें?

कमजोर इम्यूनिटी

रिपोर्ट के मुताबिक बहुत से लोगों ने अभी तक अपडेटेड वैक्सीन नहीं लगवाई है। 18 साल से ऊपर की उम्र के सिर्फ 23% लोगों ने ही नई वैक्सीन ली है, जबकि बच्चों में यह आंकड़ा सिर्फ 13% है। इससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हुई है।

PunjabKesari

इलाज में लापरवाही

कई लोग कोविड को अब सामान्य बुखार या वायरल मानकर लापरवाह हो रहे हैं, जिससे समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा। कोरोना के नए वैरिएंट जैसे ओमिक्रोन JN.1, LF.7 और NB.1.8 ज्यादा तेजी से फैलने और असर दिखाने वाले हैं, जिनकी वजह से स्थिति गंभीर होती जा रही है।

अमेरिका में अप्रैल 2025 में मौतों का आंकड़ा

पहला हफ्ता: 406 मौतें

दूसरा हफ्ता: 353 मौतें

तीसरा हफ्ता: 368 मौतें

चौथा हफ्ता: 306 मौतें

ये भी पढ़ें: Covid Alert: देश में फिर लौट रहा कोरोना, यूपी सरकार अलर्ट पर, नई गाइडलाइन जारी

भारत में क्या स्थिति है?

भारत में भी कोविड-19 के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 मई 2025 के बाद से अब तक 753 नए मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केस 1,000 से ज्यादा हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मरीज केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में मिले हैं।

कोरोना से बचाव के उपाय

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट करें और टेस्ट करवाएं। मास्क जरूर पहनें। खांसते या छींकते समय मुंह ढकें।बार-बार हाथ धोएं या सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड्स खाएं।

PunjabKesari

नए वैरिएंट के संभावित लक्षण

गले में सूजन और दर्द

लगातार खांसी

सीने में भारीपन या जकड़न

बुखार

मांसपेशियों में दर्द

अत्यधिक थकान

नोट: यह लेख केवल जागरूकता और सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी लक्षण के दिखने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी दवा या उपचार को शुरू करने से पहले विशेषज्ञ की राय जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static