दहेज में बुलेट न मिलने पर पति ने पत्नी की निजी फोटो-वीडियो की वायरल, केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 01:04 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने दहेज में बुलेट बाइक न मिलने पर अपनी नवविवाहिता का प्राइवेट वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पूरा मामला गरमा गया है। भांवरकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता ने अपने पति समेत ससुराल के पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न और निजी फोटो-वीडियो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनवरी में हुई थी शादी, दहेज की मांग पूरी न होने पर हुआ उत्पीड़न

पीड़िता की शादी 22 जनवरी 2025 को शहर के फतेहपुर सिकंदर इलाके में हुई थी। शादी के बाद से ही पति ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल मांगनी शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर पति, सास, ससुर और ननद ने नवविवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। स्थिति तब और भी गंभीर हो गई जब पति ने कथित तौर पर पीड़िता के निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

PunjabKesari

होली से पहले हुई मारपीट, घर से निकाला गया

होली त्योहार से पहले पति और ससुराल के लोगों ने मारपीट कर नवविवाहिता को उसके घर से निकाल दिया। पीड़िता मजबूर होकर अपने माता-पिता के घर चली गई। भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, ससुर, ननद और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और निजी वीडियो व फोटो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े: कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 19 साल की इन्फ्लुएंसर ने तोड़ा दम, शोक में डूबे फैंस

पुलिस की जांच जारी

स्थानीय पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static