एक चुटकी सिंदूर ने बदल दिया Cannes का माहौल, ऐश्वर्या के इस लुक को देख हर भारतीय को हुआ गर्व
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:07 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें "कान्स क्वीन" क्यों कहा जाता है। बुधवार को ऐश्वर्या ने बनारसी साड़ी और 'सिंदूर' के साथ अपने भीतर की देसी बहू को प्रदर्शित करते हुए प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर कदम रखा। उनके एथनिक लुक ने निस्संदेह सभी का ध्यान खींचा। पारंपरिक भारतीय गहनों से लदी 'देवदास' स्टार ने फ्रांसीसी दर्शकों का 'नमस्ते' और एक बड़ी मुस्कान के साथ अभिवादन किया ।
मनीष मल्होत्रा के लेबल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कान्स 2025 से ऐश्वर्या के पहले लुक की तस्वीरें पोस्ट की गईं। पोस्ट में लिखा था, -"कान्स की ओजी इंडियन क्वीन @aishwaryaraibachchan_arb ने हाथ से बुनी हुई कड़वा आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी में क्लासिक व्हाइट हैंडलूम को अपनाया है, जिस पर हाथ से बुने हुए टिशू ड्रेप और रूबी की शाही विरासत है।"
असली सोने और चांदी की जरदोजी कढ़ाई के साथ एक पारदर्शी सफेद टिशू हैंडवूवन दुपट्टा ऐश्वर्या की साड़ी को और भी खूबसूरत बना रहा था। जैसे ही ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर उतरीं, कुछ ही समय में उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उत्साह से भरी टिप्पणियों की बाढ़ ला दी। सबसे ज्यादा चर्चे हुए उनके एक चुटकी सिंदूर के।
माना जा रहा है कि ब्यूटी क्वीन ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को इंटरनेशनल स्टेज पर रिप्रिजेंट किया है। अगर ऐसा है तो ऐश्वर्या को हमारा भी दिल से सलाम है। वहीं कुछ ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा- "क्वीन वापस आ गई हैं,"। इस सिंदूर ने सिर्फ पाक को मुहं तोड़ जवाब नहीं दिया बल्कि उन लोगों का भी मुंह बंद कर दिया जो उनके और अभिषेक के रिश्ते पर सवाल उठा रहे थे।
ऐश्वर्या के कान्स 2025 के लुक ने कई लोगों को 2002 में प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में उनकी पहली प्रस्तुति की याद दिला दी, जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ पारंपरिक पीली साड़ी में रेड कार्पेट पर कदम रखा था। वर्ष 2003 में भी ऐश्वर्या ने छह गज की शान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उतारा था।