मुकुल देव हफ्ते से ICU में थे, भाभी बोलीं- किसी ने भी नहीं सोचा था...

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 01:09 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 23 मई की देर रात निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे। उनकी अचानक मौत से न केवल उनके परिवार को बल्कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस को भी बड़ा सदमा लगा है। मुकुल देव, अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे।

मुग्धा गोदसे ने बताया परिवार की हालत

राहुल देव की पार्टनर और अभिनेत्री मुग्धा गोदसे ने बताया कि मुकुल देव करीब एक हफ्ते से ICU में थे और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों से जूझ रहे थे। मुग्धा ने कहा, "हम सब अभी भी सदमे में हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा हुआ। किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि मुकुल इतनी जल्दी हमसे चले जाएंगे।"

अंतिम संस्कार में राहुल देव की भावुकता

मुकुल देव का अंतिम संस्कार 24 मई को दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित दयानंद मुक्त धाम में किया गया। इस दौरान उनके बड़े भाई राहुल देव को अपने रोते हुए रिश्तेदारों को संभालते देखा गया।

ये भी पढ़ें:  पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता मुकुल देव, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

विक्रम भट्ट ने जताया दुख

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मुकुल देव के निधन से गहरा शोक छा गया है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया। मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने कहा कि उन्हें यह खबर सुनकर विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें यह मैसेज मिला, वे सोचने लगे कि यह कोई अफवाह होगी, लेकिन बाद में इसकी पुष्टि हो गई। विक्रम भट्ट ने मुकुल देव के साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दस्तक’ में उन्हें कास्ट किया था, जहां से उनकी दोस्ती शुरू हुई थी।

मुकुल देव का अभिनय सफर

मुकुल देव ने फिल्मों और टीवी में कई यादगार रोल निभाए। वे कुछ समय से अभिनय से दूरी बना चुके थे। विक्रम भट्ट की फिल्म ‘क्रीचर’ में उनका अहम किरदार दर्शकों को याद है।

मुकुल देव के निधन से इंडस्ट्री एक प्यारे कलाकार को खो बैठी है, जिसकी यादें और उनकी एक्टिंग हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगी।
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static