रूपाली गांगुली का फूटा गुस्सा – इंस्टा लाइव पर झूठी खबरों पर जताई नाराजगी
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 10:44 AM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, जो इन दिनों सीरियल ‘अनुपमा’ में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में एक अफवाह को लेकर इंस्टाग्राम लाइव पर नाराज नजर आईं। दरअसल, सोशल मीडिया पर यह झूठी खबर वायरल हो गई थी कि सेट पर उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया है और वह काफी दर्द में हैं। इस खबर से नाराज होकर रूपाली ने खुद सामने आकर सच्चाई बताई और अपना गुस्सा जाहिर किया।
पूरा मामला
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अनुपमा के सेट पर एक कुत्ते ने रूपाली को काट लिया है। खबर में यह भी कहा गया कि वह काफी घायल हैं और तकलीफ में हैं। जैसे ही रूपाली को इस झूठी खबर का पता चला, उन्होंने बिना देर किए इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सच्चाई बताई।
इंस्टा लाइव पर क्या कहा रूपाली ने?
रूपाली गांगुली ने लाइव आकर कहा- "यह अब तक की सबसे बकवास खबर है। सेट पर मौजूद सभी कुत्ते मेरे बच्चे हैं। ये मासूम जानवर हैं, इन्हें बदनाम करना बेहद शर्मनाक है।"
उन्होंने कहा कि वह इन जानवरों से बहुत प्यार करती हैं। सेट पर कई कुत्ते और बंदर हैं, जिन्हें वे अपने हाथों से खाना खिलाती हैं और सभी उन्हें "सेट बेबीज" कहते हैं। उन्होंने एक-एक करके सेट पर मौजूद जानवरों का नाम भी बताया और लाइव में उनसे दर्शकों को मिलवाया।
ये भी पढ़ें: FWICE ने फिल्म इंडस्ट्री से की अपील – "तुर्की में शूटिंग से बचें, राष्ट्र पहले आता है"
अफवाह फैलाने वालों को लगाई फटकार
रूपाली ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- "कृपया बिना जानकारी के अफवाहें मत फैलाइए। पहले पूरी सच्चाई जानिए और फिर ही कुछ कहिए। इंसानों को तो आप बख्शते नहीं, कम से कम जानवरों को तो बख्श दो। ये बोल नहीं सकते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इन पर कुछ भी इल्ज़ाम लगाया जाए।"
उन्होंने आगे लोगों को यह सलाह दी कि अगर कुछ कहना ही है तो देश की प्रगति, सेना के योगदान या समाज के विकास पर ध्यान दें, न कि ऐसी झूठी और बेबुनियाद बातों पर।
क्या है सच?
रूपाली ने खुद साफ किया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं, उनके साथ सेट पर कोई हादसा नहीं हुआ है और यह खबर पूरी तरह झूठी और गढ़ी हुई है। उन्होंने यह भी दोहराया कि उन्हें जानवरों से बेहद लगाव है और वह उनके साथ बेहद प्यार से पेश आती हैं।
रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके साथ कोई हादसा नहीं हुआ है और सेट पर मौजूद जानवरों को लेकर फैलाई गई खबरें झूठी हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना तथ्य जाने कोई अफवाह ना फैलाएं और खासकर उन मासूम जानवरों को बदनाम करने से बचें जो खुद अपनी बात नहीं कह सकते।