नज़र ना लगे! आलिया भट्ट ने Cannes में लगाया ‘काला टीका’, देसी टोटका भी है ग्लैमरस
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 10:51 AM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आखिरकार Cannes Film Festival 2025 में अपना शानदार डेब्यू कर ही लिया। उनकी पहली रेड कार्पेट अपीयरेंस की तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। आलिया अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनकी एक छोटी-सी लेकिन प्यारी सी बात ने सबका दिल जीत लिया — उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर नजर से बचने के लिए ‘काला टीका’ लगाया।
विदेशी जमीन पर दिखा देसी अंदाज़
आलिया जब रेड कार्पेट पर पोज़ दे रही थीं, तब कैमरे ने जब उनके पीछे की ओर फोकस किया तो उनके कान के पीछे काजल का काला टीका साफ नजर आया। ये देसी टोटका आमतौर पर भारत में छोटे बच्चों या खास मौकों पर बुरी नजर से बचने के लिए लगाया जाता है। आलिया ने इसे कान्स जैसे ग्लोबल इवेंट में अपनाकर अपनी जड़ों से जुड़े रहने का एक खूबसूरत उदाहरण पेश किया।
हर बड़े मौके पर करती हैं ये काम
यह पहली बार नहीं है जब आलिया ने काला टीका लगाया हो। 2023 में जब उन्होंने मेट गाला में डेब्यू किया था, तब भी उनके कान के पीछे ऐसा ही टीका देखा गया था। आलिया का मानना है कि यह एक सुरक्षा की भावना देता है, और वह इसे हर बड़े इवेंट में अपनाती हैं। उनके फैंस को भी उनका यह अंदाज बेहद पसंद आता है।
ये भी पढ़ें: Janhvi ने कान्स में श्रीदेवी की याद दिलाई, घूंघट में कॉरसेट पहनकर दिखाए मॉडर्न और देसी संस्कार
आलिया का Cannes रेड कार्पेट लुक
अपने डेब्यू के लिए आलिया ने शिआपरेली ब्रांड का आइवरी न्यूड ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन गाउन चुना। इस गाउन की डिज़ाइनिंग में ऊपर से नीचे तक फूलों की खूबसूरत सजावट थी। आलिया ने अपने लुक को स्लीक बन हेयरस्टाइल और रेट्रो हॉलीवुड ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया। खास बात ये रही कि उन्होंने कोई जूलरी नहीं पहनी, जिससे उनका लुक और भी एलिगेंट और सॉफ्ट नजर आया।
आलिया भट्ट ने अपने Cannes 2025 डेब्यू में सिर्फ फैशन का ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का भी खूबसूरती से प्रदर्शन किया। उनका ‘काला टीका’ सिर्फ एक सिंपल टोटका नहीं, बल्कि इस बात की झलक है कि ग्लोबल मंच पर पहुंचकर भी वे अपनी जड़ों से जुड़ी हुई हैं।