Operation Sindoor से पहले पाकिस्तान के खिलाफ कौन-कौन से ऑपरेशन कर चुका भारत? जानें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:57 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत ने एक बार फिर अपने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। इस बार 7 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एक बड़ा सैन्य ऑपरेशन किया है, जिसका नाम रखा गया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) जैसे आतंकी संगठनों के कई ठिकानों को निशाना बनाया। यह हमला पाकिस्तान की सीमा में घुसकर किया गया, लेकिन खास बात यह रही कि इसमें पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया।
कहां-कहां हुआ हमला?
इस एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने PoK के मुरिदके, कोटली, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर जैसे इलाकों में बने 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन में कम से कम 3 आतंकियों की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हुए हैं। सरकार का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से संयमित और सुनियोजित था। इसका मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को खत्म करना था, ना कि किसी देश की सेना को चुनौती देना।
भारत के पिछले सैन्य ऑपरेशन – एक नजर
यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान को उसकी करतूतों का जवाब दिया है। इससे पहले भी भारत कई बार कड़ा कदम उठा चुका है। आइए एक नजर डालते हैं भारत के अब तक के प्रमुख सैन्य अभियानों पर:
ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध) – 1999
तारीख: 26 मई 1999
कारण: पाकिस्तान की सेना और घुसपैठियों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था।
कार्यवाही: भारतीय सेना ने इन इलाकों को दुश्मन से मुक्त कराने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया।
करीब दो महीने चले युद्ध के बाद, 14 जुलाई 1999 को भारत ने ऑपरेशन विजय की सफलता की घोषणा की।
ऑपरेशन मेघदूत – 1984
तारीख: 13 अप्रैल 1984
कारण: सियाचिन ग्लेशियर पर नियंत्रण पाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव।
कार्यवाही: भारतीय वायुसेना और सेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन मेघदूत’ चलाया और सियाचिन पर पहले कब्जा कर लिया।
आज भी भारत का नियंत्रण सियाचिन पर बना हुआ है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा और कठिन युद्धक्षेत्र है।
ऑपरेशन पराक्रम – 2001
तारीख: दिसंबर 2001
कारण: भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सैन्य तैयारी शुरू की।
कार्यवाही: भारत ने पाकिस्तान सीमा पर भारी संख्या में सैनिकों को तैनात किया और ‘ऑपरेशन पराक्रम’ शुरू किया।
हालांकि कोई युद्ध नहीं हुआ, लेकिन इससे पाकिस्तान को कड़ा संदेश मिला।
सर्जिकल स्ट्राइक – 2016
तारीख: 28 सितंबर 2016
कारण: जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे।
कार्यवाही: भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में घुसकर आतंकी लॉन्च पैड्स पर सर्जिकल स्ट्राइक की।
इस ऑपरेशन से पूरी दुनिया को भारत की सैन्य क्षमता का अहसास हुआ।
बालाकोट एयर स्ट्राइक – 2019
तारीख: 26 फरवरी 2019
कारण: 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।
कार्यवाही: इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में हवाई हमला किया।
भारत ने दावा किया कि इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए।
ऑपरेशन सिंदूर एक और उदाहरण है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है। यह सिर्फ एक जवाब नहीं, बल्कि एक संदेश है भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। भारत ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह अब केवल जवाब नहीं देता, बल्कि वक्त आने पर घर में घुसकर मारता भी है।